आयरलैंड के शहर डबलिन में टीम इंडया 29 तारीख को जब दूसरे टी20 मुकाबले के लिए उतरेगी तो उसके जेहन में यह मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करने के ज्यादा इंग्लैंड के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखने बात होगी. डबलिन में गुरुवार को पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 76 रन से मात देकर भारतीय टीम ने इस दौरे का आगाज तो जीत के साथ कर लिया है लेकिन आयरलैंड के बाद जिस इंग्लैंड की टीम के साथ मुकाबला है उसके लिए भारत को जोरदार तैयारी की जरूरत है जिसे इस मुकाबले में ही अंतिम रूप देना है.
पहले मुकाबले में भारत के लिए सलामी जोड़ी ने जोरदार प्रदर्शन किया. धवन ने जहां शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली वहीं रोहित तो महज 3 रन से शतक से चूक गए. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजी का अहम हिस्सा बनी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने भी मेजबान टीम के 9 में से 7 विकेट झटक कर अच्छी लय में होने का संकेत दे दिया.
लेकिन इसके बावजूद कप्तान कोहली के दिमाग में इस मुकाबले में उस एक्सपेरीमेंट को जारी रखने का ख्याल चल रहा होगा जो उन्होंने पहले मुकाबले में टीम का बैटिंग ऑर्डर बदल कर किया था.
पहले मुकाबले में कोहली ने खुद तीसरी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने की बजाय पहले सुरेश रैना और फिर एमएस धोनी को बैटिंग करने भेजा. हालांकि खुद कप्तान कोहली के लिए बैटिंग ऑर्डर में यह बदलाव ज्यादा मुफीद साबित नहीं हुआ और वह खुद खाता खोले बिना ही आउट हो गए ऐसे में देखना होगा कि वह अपने इस एक्सपेरीमेंट को दूसरे मुकाबले में भी जारी रखते हैं तो निशाने पर इंग्लैड सीरीज ही होगी.
जहां तक प्लेइंग इलेवन का सवाल है तो लगता नहीं है कि कोही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करेगें लिहाज केएल राहुल को बाहर ही बैठना पड़ सका है. आयरलैंड की पारी की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह की हथेली में चोट लगी थी अगर वह चोट ज्यादा सीरियस नहीं हुई तो फिर उमेश यादव को भी बेंच पर ही इंतजार करना पड़ सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.