live
S M L

विराट कोहली की कप्तानी पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल...

इंग्लैंड में भारत की 1-4 से हार के बाद सवालों के घरे में है कैप्टन कोहली की रणनीति

Updated On: Sep 13, 2018 09:02 AM IST

FP Staff

0
विराट कोहली की कप्तानी पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल...

इंग्लैंड सीरीज खत्म हो चुकी है और 1-4 से सीरीज गंवाने के बाद अब वक्त टीम इंडिया के प्रदर्शन के आंकलन का है. बतौर बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया लेकिन बतौर कप्तान वह टीम को जीत नहीं दिला सके. कोहली की कप्तानी पर अब सवालों का सिलसिला शुरू हो चुका है और सबसे बड़ा सवाल पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दागा है.

इंडिया टुडे के मुताबिक गावस्कर का कहना है कि कोहली की कप्तानी में अब भी अनुभव की कमी झलक रही है और उसमें सुधार की काफी गुंजाइश है. गावस्कर का कहना है, ‘ हमने पहले साउथ अफ्रीका में देखा और अब इंग्लैंड में भी, कोहली को अभी काफी सीखने की जरूरत है. गेंदबाजी में सही वक्त पर बदलाव और फील्ड प्लेसमेंट जैसे चीजें मैच में काफी फर्क पैदा कर सकती हैं. लेकिन ये चतुर फैसले उनकी कप्तानी में नहीं दिखे. कप्तान बने उन्हें दो साल हो गए हैं लेकिन अनुभव की कमा साफ दिखाई दे रही है.’

गावस्कर का मानना है कि कोहली को अब तक भारतीय विकेट्स पर कप्तानी का अनुभव है जहां हालात अलग होते हैं. भारतयी टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रलया का दौरा करना है और अगर वहां भी कोहली इसी तरह अपनी प्लेइंगल इलेवन में बदलाव करते रहे तो फिर टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi