इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लग रही चोटों से बचना मुश्किल होता जा रहा है. पहले जसप्रीत बुमराह और उसके बाद भुवनेश्वर कुमार को लगी चोटों के बाद टीम मैनेजमेंट उनके बिना खेलने की रणनीति बनाने में जुटा ही होगा कि अब फिरकी गेंदबाज आर अश्विन भी चोटिल हो गए हैं.
एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन अश्विन को प्रैक्टिस के दौरान ही हाथ में चोट लग गई जिसके बाद वह पूरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे.
अश्विन की चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी तो अभी नहीं दी गई है लेकिन अगर इस चोट के तलते वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो फिर यह टीम इंडिया के लिए तगड़ा झटका होगा.
इंग्लैंड के विकेट्स पर आर अश्विन बतौर गेंदबाज ही नहीं बल्कि बतौर बल्लेबाज भी भारत की रणनीति का अहम हिस्सा हैं.
वैसे भारतीय टीम में अपनी जगह को बरकरार रखने के लिए अश्विन के ऊपर काफी दबाव है. वनडे क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन करने वाले चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव तो टेस्ट टीम में जगह बना ही चुके हैं साथ ही युजवेंद्र चहल भी टेस्ट स्क्वॉयड के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं.
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एक अगस्त से खेला जाएगा.
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा कि वो अपनी तस्वीर या पार्टी के निशान का किसी को भी प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे
पुलिस ने करोल बाग स्थित अर्पित होटल में आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदार मालिक राकेश गोयल को कतर से भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया
साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी साउथ में याशिका के नाम से मशहूर थीं
Pulwama Attack शनिवार को खेला गया मुकाबला चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया
बिना इंजन दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन की अगले दो सप्ताह के लिए सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं