Match Status: Match Ended
Match Result: England beat India by 31 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Umesh Yadav | 0 | 8 | 0 | 0 |
पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत का दारोमदार एक बार फिर कप्तान विराट कोहली के कंधों पर आन पड़ा है. विराट कोहली ने लगातार दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी के तारणहार की भूमिका निभाकर शुक्रवार को बर्मिंघम में जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. भारत ने 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 110 रन बनाए. कोहली को छोड़कर अन्य बल्लेबाज फिर से नाकाम रहे. भारतीय कप्तान अब भी 43 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि टीम लक्ष्य से 84 रन पीछे है. कोहली ने पहली पारी में 149 रन बनाए थे. मैच में हालांकि इंग्लैंड की जीत की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता. एजबेस्टन के हालात के मद्देनजर मैच उस पड़ाव पर है कि जीत किसी भी टीम के हिस्से आ सकती है.
इससे पहले इशांत शर्मा (5/51) ने इंग्लैंड के मध्यक्रम को झकझोर कर उसकी टीम को दूसरी पारी में 180 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. इशांत के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 59 रन देकर तीन विकेट और उमेश यादव ने 20 रन देकर दो विकेट लिए. इंग्लैंड का स्कोर एक समय सात विकेट पर 87 रन था, लेकिन 20 वर्षीय ऑलराउंडर सैम करन ने 65 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 4, 2018
इंग्लैंड ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को 31 रनों से हरा दिया. भारत को जीत के लिए 194 रन बनाने थे लेकिन वो 162 रन पर ही ढेर हो गए. पहली पारी में शतक लगाने वाले विराट कोहली ने दूसरी पारी में 51 रन बनाए. लेकिन बाकी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके. हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. कल जब खेल खत्म हुआ तो भारत जीत से 84 रन दूर था. मैच में हालांकि इंग्लैंड की जीत की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता था. एजबेस्टन के हालात के मद्देनजर मैच उस पड़ाव पर था कि जीत किसी भी टीम के हिस्से आ सकती थी और वही हुआ. इंग्लैंड के गेंदबाज भारत पर बीस साबित हुए
बेन स्टोक्स ने हार्दिक पांड्या को स्लिप में लपकवा कर भारत की पारी का अंत 162 रन पर कर किया. इंग्लैंड ने 31 रन से जीत दर्ज की, हार्दिक पांड्या ने 31 रन बनाए, उमेश यादव ने खाता भी नहीं खोल सके
भारत को 32 रन और इंग्लैंड को एक विकेट चाहिए
बेन स्टोक्स (50.6 ओवर) पर हार्दिक पांड्या ने जोरदार चौका लगाया. 158 रन हो गए हैं भारत के
उमेश यादव आए हैं. ये अंतिम जोड़ी है क्रीज पर. हार्दिक पांड्या से ही कुछ उम्मीद की जा सकती है. भारत को 40 रन और इंग्लैंड को एक विकेट
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. आदिल रशीद आए हैं सैम करन की जगह. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा को एलबीडब्ल्यू कर दिया. भारत का नौवां विकेट गिरा. इशांत शर्मा ने 11 रन बनाए. भारत का स्कोर था उस समय 154 रन
इशांत शर्मा ने बेन स्टोक्स पर दो चौके लगाए. पहली तीसरी गेंद पर और दूसरा चौथी गेंद पर. रन तो नौ आ गए हैं लेकिन क्या इससे नैया पार हो जाएगी
भारत को जीत के लिए 53 रन चाहिए जबकि इंग्लैंड को केवल दो विकेट चाहिए. इशांत शर्मा आए हैं विराट कोहली की जगह
इसी स्कोर पर भारत ने मोहम्मद शमी का विकेट गंवा दिया. वह तीन गेंद खेलकर बिना खाता खोले लौट गए. उनको भी बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा. भारत ने आठवां विकेट 141 रन पर ही खो दिया
इंग्लैंड के खेमे में जश्न का माहौल. भारत ने सातवां विकेट 141 रन पर गंवा दिया
बेन स्टोक्स ने आते ही पहले ओवर में भारत की आखिरी उम्मीद तोड़ दी. विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर दिया. वह 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
स्टुअर्ट ब्रॉड (45.3 ओवर) पर हार्दिक पांड्या ने एक और चौका लगाया सीधे बल्ले से
स्टुअर्ट ब्रॉड (45.1 ओवर) पर हार्दिक पांड्या ने लांग ऑन पर शानदार चौका लगाया. ये आज का उनका तीसरा चौका है. भारतीय को इसकी सख्त जरूरत है
जेम्स एंडरसन (44.4 ओवर) पर चौका लगा कर विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली का ये 17वां टेस्ट अर्धशतक है. पहली पारी में उन्होंने 149 रन की पारी खेली थी.
स्टुअर्ट ब्रॉड (43.4 ओवर) पर हार्दिक पांड्या ने लांग ऑन पर शानदार चौका लगाया. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कमेंटरी बॉक्स में मौजूद गावस्कर ने भी उनके शॉट की तारीफ की
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने ऑफ स्टंप की लाइन पकड़ रखी है. भारतीय बल्लेबाजों के ज्यादा मौका नहीं दे रहे हैं. गेंद स्विंग हो रही है. विकेटकीपर को भी कलेक्ट करने में दिक्कत आ रही है
जब तक विराट कोहली क्रीज पर हैं तब तक भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक है. धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले हार्दिक पांड्या एक अलग रूप दिखाई दे रहा है. वह कप्तान का साथ निभाने की कोशिश कर रहे हैं
भारत (दूसरा पारी) : 42 ओवर में छह विकेट पर 120 रन (विराट कोहली 46, हार्दिक पांड्या 05)
जेम्स एंडरसन लगातार विराट कोहली की परीक्षा ले रहे हैं. हालांकि गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच जंग में हमेशा गेंदबाज ही जीतता है. क्योंकि बल्लेबाज की एक गलती उस पर भारी पड़ जाता है. लेकिन गेंदबाज के पास एक नहीं बल्कि ढेरों मौके होते हैं
स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे छोर से लगे हुए हैं
इंग्लैंड ने पहले ओवर में विकेट झटक लिया. इससे बेहतर शुरुआत की उसने उम्मीद भी नहीं की होगी. जेम्स एंडरसन कर रहे दैं तीसरा ओवर
हार्दिक पांड्या अलग शैली के बल्लेबाज हैं. उनके नाम पर टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन आज वह विराट कोहली के साथ कितने सफल हो पाते हैं ये थोड़ी देर में पता लग जाएगा. संभव है कि वह ताबड़तोड़ अंदाज में 20-30 रन बटोर कर नक्शा ही बदल दें
हार्दिक पांड्या आए हैं दिनेश कार्तिक की जगह. स्टुअर्ट ब्रॉड कर रहे हैं दिन का दूसरा ओवर
जेम्स एंडरसन के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेज दिया. भारत का छठा विकेट 112 रन पर गिरा. दिनेश कार्तिक ने 20 रन बनाए. उन्हें डेविड मलान ने लपका
दिनेश कार्तिक ने जेम्स एंडरसन पर दो रन लिए. आज भारत के खाते में जुड़े पहले रन
चौथे दिन के पहले सेशन का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली कर रहे हैं जेम्स एंडरसन का सामना