हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
एक समय सीरीज गंवाने की कगार पर पहुंचने के बाद शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम को सीरीज में पहले से ही पिछड़ने के बाद चौथे टेस्ट में उम्मीद जगी थी, लेकिन मोईन अली की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन ही 60 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली. साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लिया. सीरीज के शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि मेहमान टीम सीरीज के आखिरी मैच को रोमांचक बनाने वाली है. तीसरा टेस्ट जीतने के बाद हालांकि भारत ने चौथा मैच भी गंवा दिया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद कहा कि भारत के मुकालबे इंग्लैंड कठिन परिस्थियों में ज्यादा साहसी था और चौथे टेस्ट में दोनों पक्षों के बीच यही अंतर था, जिसके कारण घरेलू टीम ने 60 रनों से जीत हासिल कर पांच मैंचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली. कोहली ने कहा कि हमारे मुकाबले कठिन परिस्थितियों में वे ज्यादा साहसी थे. निचले क्रम से मिला योगदान महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने 245 रनों का कठिन लक्ष्य देने के लिए घरेलू टीम की सराहना की, जहां रन बनाना वास्तव में आसान नहीं था.
गौरतलब है कि भारत को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के जुझारू अर्धशतकों के बावजूद वो दूसरी पारी में 69.4 ओवर में 184 रनों पर सिमट गई. इनके अलावा केवल शिखर धवन, ऋषभ पंत और आर अश्विन ही दहाई की रन संख्या में पहुंच सके. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली ने दूसरी पारी में 71 रन देकर चार विकेट चटकाए,