मंगलवार को जब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ तीसरा वनडे मुकाबला खेलेगी तो उसकी निगाहें मेजबान टीम के खिलाफ मैच जीतक कर सीरीज जीतने पर तो होगीं ही साथ ही भारत से आने वाली उस खबर पर होंगी जिसमें इस दौरे की टेस्ट सीरीज की टीम का ऐलान किया जाएगा.
भारत को इस दौरे पर वनडे सीरीज के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन उसके लिए अभीतक टीम का ऐलान नहीं किया गया है. संभावना है कि तीसरे वनडे के दौरान या उसके बाद टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉयड का ऐलान कर दिया जाए.
ऐसे में सवाल है कि टीम के ऐलान में इतनी देरी क्यों की गई है क्या सलेक्टर्स कुछ खास खिलाड़ियो के वनडे सीरीज के प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं. समाचार पत्र मुंबई मिरर से बोर्ड के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि भी की है साथ खुलासा किया है कि वह खिलाड़ी कुलदीप यादव और रोहित शर्मा हैं.
खबर के मुताबिक टेस्ट टीम का चयन तो काफी पहले ही हो चुका है लेकिन उसके ऐलान को वनडे सीरीज के खत्म होने तक इसलिए टाला गया है ताकि कुलदीप यादव और रोहित शर्मा के प्रदर्शन का आकलन करके उसके मुताबिक आखिरी वक्त मे बदलाव किया जा सके.
पहले वनडे के बाद कुलदीप यादव के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर कप्तान कोहली ने भी टेस्ट टीम में उनके सेलेक्शन के सकेत दिए थे.
एक अगस्त से शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज के लिए लिए विकेकीपर रिद्धिमान साहा का चुना जाना भी मुश्किल लग रहा है. आईपीएल के दौरान बाएं अंगूठे में लगी चोट के चलते साहा अफगनिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मे भी शामिल नही हुए थे और उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को जगह दी गई थी. अगर वह अभीतक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं तो दिनेश कार्तिक को दोबारा मौका मिल सकता है.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट