विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि इंग्लैंड को कुछ पहलुओं में जैसे कैचिंग में ज्यादा तेज तर्रार और सटीक होना होगा जिसकी बदौलत ही वे भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज कर सकते हैं. विराट कोहली ने भले ही सीरीज के शुरुआती मैच में शानदार शतक जड़ा है, लेकिन बटलर को इस बात का संतोष है कि भारतीय कप्तान को रन बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
बटलर ने स्काई स्पोर्ट्स पर लिखा, ‘पहली पारी में कोहली ने शानदार शतक जमाया था, लेकिन आपको गेंदबाजों को भी श्रेय देना होगा. उन्हें रन बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और हमने कुछ मौके भी बनाए, लेकिन हम इनका फायदा नहीं उठा सके. हमारे लिए यही चीज सही थी, लेकिन हम और अधिक सटीक कोशिश करेंगे.’ मेजबान टीम ने बर्मिंघम में 31 रन की जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन वह लॉर्ड्स टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और बटलर ने कहा कि टीम को उनकी काफी कमी खलेगी. उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स की लॉर्ड्स पर काफी कमी खलेगी, लेकिन हम जानते थे कि वह शामिल नहीं हो पाएगा. इससे अन्य को कोशिश करने का मौका मिलेगा जैसा कि सैम करेन ने एजबेस्टन में किया था. उसका भविष्य उज्जवल है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.