बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में छह विकेट से आसान जीत दर्ज करके किसी भी उलटफेर की गुंजाइश को खत्म कर दिया. श्री लंका में खेली जा रही इस ट्राइंगुलर सीरीज के पहले मुकाबले में जब मेजबान टीम के हाथों भारत की थोड़ी कम अनुभवी टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तब आशंका जताई जा रही थी कि कहीं बांग्लादेश भी भारत को मात ना दे दे.
लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले पांच टी20 मुकाबलों की कही तरह भारत ने इस बार उसे शिकस्त देकर अपराजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है.
जीत के लिए बांग्लादेश के ऱखे 140 रन के टारगेट के सामने भारतीय टीम कभी मुश्किल में नजर नहीं आई. हालांकि इस सीरीज में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. तेज शुरुआत और कुछ अच्छे शॉट खेलने के बाद रोहित एक बार फिर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. मुस्तफिजुर की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले रोहित ने 13 गेदों पर 17 रन बनाए.
रोहित के पैवेलियन लौटने के बाद ऋषभ पंत को तीसरी पोजिशन पर भेजकर एक मौका दिया गया लेकिन वह इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे. सात रन पर ऋषभ के आउट होने के बाद ऐसा वक्त आया था जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसती दिख रही थी लेकिन उसे धवन और रैना की अनुभवी जोड़ी ने बिना किसी परेशानी के जीत की राह पर पहुंचा दिया.
धवन और रैना की बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 68 रन का पार्टनरशिप ने इस मैच में भारत की जीत तय कर दी. रैना 28 रन पर आउट हुए जबकि धवन ने सीरीज में अपनी लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ा. 43 गेंद पर 55 रन पर जब धवन के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा तब भारत की जीत एक औपचारिकता मात्र थी. मनीष पांडे और दिनेश कार्कित ने बिना किसी पेरशानी के भारत को छह विकेट से जीत दिला दी.
गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन
इससे पहले जब टॉस हार कर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई तो भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करके उसके बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया.
श्री लंका के खिलाफ पहले मुकाबले के उलट इस बार टीम इंडिया के गेंदबाज बेहद शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. हालांकि फील्डर्स ने निराशजानक प्रदर्शन करते हुए चार कैच टपकाए वरना बांग्लादेश का स्कोर 139 से भी कम रह सकता था.
बांग्लादेश की पारी में लिटन दास ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. भारत के लिए जयदेव उनदकट ने तीन और विजय शंकर ने दो विकेट हासिल किए.
भारत का अगला मुकाबला अब 11 मार्च को श्री लंका के साथ होगा.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.