इसमें कोई दोराय नहीं है कि इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है तो उसका बड़ा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को जाता है. सीरीज जीतने के बाद हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा भी कि धोनी जैसा खिलाड़ी 40 साल में एक बार आता है और उनकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता. खुद धोनी ने कहा कि वह मध्यक्रम में कहीं भी खेलने को तैयार हैं.
पिछले दो-तीन साल की धोनी की बल्लेबाजी के आंकड़ों पर नजर डालने से अंदाजा होता है कि उनके रिफ्लेक्सेस कमजोर हुए हैं जिसने उनके खेल को धीमा कर दिया है. वीरेंदर सहवाग ने ठीक ऐसे की हालात का सामना करने के कारण रिटायरमेंट का फैसला किया था.
2004 में वनडे टीम में आए धोनी ने उस साल सिर्फ तीन ही मैच खेले, जबकि 2005 में उनका असल करियर शुरू हुआ. उस साल टीम को 868 गेंदों पर 895 रन दिए. 2006 में उनके 821 रन 883 गेंदों पर बने. 2007 में उन्होंने 1231 गेंदों का सामना किया और 1103 रन बनाए. इन आंकड़ों ने देश को एक आक्रामक बल्लेबाज दिया. उसके बाद से धोनी की वनडे करियर लगभग ठीक इसी तरह से चला और उनकी गेंदों और रनों के बीच का फासला कभी ज्यादा नहीं रहा. लेकिन 2015 से उम्र का असर उनकी बल्लेबाजी कर साफ दिखाई देने लगा. 2015 में धोनी को 737 बॉल खेलने को मिलीं, जिनमें उनके 640 रन थे. इसके अगले साल उन्होंने 278 रन बनाने के लिए 347 गेंद खर्च किए, जबकि 2017 सें यह अंतर और बढ़ा क्योंकि 930 गेंद खेलने के बाद धोनी के सिर्फ 788 रने थे.
मेलबर्न के आखिरी वनडे में टीम को ज्यादा बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं करना था . 37 साल के धोनी ने मैच खत्म जरूर किया. धोनी के 87 रन 114 गेंदों पर आए. इस साल तीन वनडे मैचों में 264 गेंदों पर 193 रन हैं. धोनी के पक्ष में यह तर्क दिया जा सकता है कि बल्लेबाजी के जिस क्रम पर आते हैं, वहां ज्यादा कुछ करने की गुंजाइश नहीं है. हालांकि यह तर्क सही नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो धोनी वनडे में 10000 से उपर रन नहीं बना पाते.
यह भी सही है कि इस बल्लेबाज ने टीम के लिए बहुत योगदान किया है. फिर भी यह सवाल उठता है कि उम्र की दहलीज पर खड़े एक खिलाड़ी को सिर्फ उसके पिछले सालों के खेल के आधार पर ही विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में ले जाना कितना तर्कसंगत है. बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक टीम में अपनी उपयोगिता साबित की है. ऐसे में धोनी को जगह देने के लिए अगर विश्व कप टीम में चुने जाने के बावजूद पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती तो यह उनके साथ अन्याय होगा.
बेशक धोनी भारतीय क्रिकेट की एक प्रेरित करने वाली कहानी है. एक ऐसी कहानी जो सिर्फ पर्दे पर ही देखने को मिलती हैं.धोनी को रांची के तंग सरकारी क्वार्टर से देश का कप्तान और सबसे बड़ा ब्रांड बनने का सफर गजब का रहा. इसकी सराहना तो हो सकती है लेकिन सिर्फ इस कारण उन्हें अब भी मौजूदा परिस्थितियों में असाधारण बताना खुद धोनी के साथ ज्यादती होगी. धोनी को लेकर टीम प्रबंधन और चयनर्ताओं को एक सही फैसला लेने का यह सबसे उपयुक्त समय है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.