live
S M L

IND vs AUS: कोहली-शास्त्री की जोड़ी पर गावस्कर का बड़ा हमला...

पर्थ टेस्ट में मिली करारी हार के बाद आया गावस्कर को गुस्सा

Updated On: Dec 19, 2018 09:39 AM IST

FP Staff

0
IND vs AUS: कोहली-शास्त्री की जोड़ी पर गावस्कर का बड़ा हमला...

पर्थ टेस्ट में हुई टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व कप्तान सुनाल गावस्कर बुरी तरह से भड़क गए हैं. गावस्कर ने कप्तान कोहली और कोच रवि श्स्तरी की जोड़ पर निशाना साधा है. गावस्कर का कहना है अगर टीम इंडिया के इस दौरे पर और मुकाबले हारती है तो फिर इन दोनों की पोजिशन की समीक्षा होनी चाहिए.

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहता है तो विराट कोहली और रवि शास्त्री की कप्तान और कोच के रूप में भूमिका की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने टीम प्रबंधन की चयन में की गयी गलती की कड़ी आलोचना की है.

भारत ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच में 146 रन से गंवाया जिससे ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में कमयाब रहा. भारत इस मैच में चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर नैथन लायन को चुना जो आखिर में दोनों टीमों के बीच मुख्य अंतर पैदा कर गए. गावस्कर टीम प्रबंधन की चयन को लेकर पसंद से प्रभावित नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘हम इसे देख रहे हैं - साउथ अफ्रीका दौरे से ही चयन को लेकर बड़ी चूक की जा रही है. टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि वह मैच गंवा रही है. अगर सही चयन किया जाता तो टीम इन मैचों को जीत सकती थी.’

गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘उन्हें उनकी टीम का संयोजन देखना चाहिए और फिर सोचना चाहिए कि कहां गलती हुई. अगर वे ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर पर अगले दो मैच जीत सकते हैं लेकिन अगर वह स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना खेल रही इस आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी जीत दर्ज नहीं कर पाते हैं तो फिर चयनकर्ताओं को विचार करने की जरूरत है क्या हमें वर्तमान के कप्तान, कोच और सहयोगी स्टाफ से कोई फायदा मिल रहा है.’ उन्होंने टीम में अधिक खिलाड़ियों को रखने पर भी सवाल उठाए.

गावस्कर ने कहा, ‘मैं यह जानना चाहता हूं कि किसने 19 खिलाड़ियों को ले जाने की अनुमति दी क्योंकि अगला सवाल यह पैदा होता कि तीन और क्यों नहीं? बीसीसीआई बेहद धनी संस्था है, वह वहां यहां तक कि 40 खिलाड़ियों को भेज सकता है. हालांकि मुझे लगता है कि भारतीय कैप, भारतीय ब्लेजर को बेहद महत्वपूर्ण है. वहां 19 खिलाड़ियों को भेजकर मुझे लगता है कि चयन समिति अपनी जिम्मेदारी सही तरह से नहीं निभा रही है.’

गावस्कर के अनुसार सबसे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को स्वदेश भेजना चाहिए ताकि वह घरेलू क्रिकेट में खेल सकें. (इनपुट- भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi