live
S M L

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने लगाई रिकॉर्डों की लाइन

71 साल एक महीना और ठीक दस दिन बाद ऐसा मौका आया है जब किसी एशियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की है

Updated On: Jan 07, 2019 10:34 AM IST

FP Staff

0
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने लगाई रिकॉर्डों की लाइन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा हो लेकिन भारत ने सीरीज अपने नाम करके इतिहास रच दिया. दुनिया की नंबर एक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर मात देकर साबित किया कि वह टॉप टीम क्यों हैं.

विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह जीत बेहद अहम है. 71 साल एक महीना और ठीक दस दिन बाद ऐसा मौका आया है जब किसी एशियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. वहीं अगर दुनिया की बात करे तो इंग्लैंड (1882-83) , वेस्टइंडीज(1979-80), न्यूजीलैंड (1985-86), साउथ अफ्रीका (2008-09) के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है.

Melbourne: Indian team members walk off the field for lunch led by captain Virat Kohli, centre, after getting the wicket of Australia's Shaun Marsh during play on day three of the third cricket test between India and Australia in Melbourne, Australia, Friday, Dec. 28, 2018. AP/PTI Photo(AP12_28_2018_000015B) इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में ऑलआउट करके फॉलोऑन दिया था. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम की ओर से पहली पारी में बनाए गए (622/7) स्कोर से 322 रन पीछे थी. इस फॉलोऑन के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. टीम इंडिया 30 सालों में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खिलाने वाली एकमात्र टीम है. अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार फॉलोऑन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1988 में खेला था. पिछले 18 साल में यह दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टीम फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हुई है. इसके पहले साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में उन्होंने फॉलोऑन खेला था. विराट कोहली की कप्तानी में दिया गया ये छठवां फॉलोऑन था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi