live
S M L

Ind vs Aus: 22 पारियों में पहली बार बुरी तरह फ्लॉप रहा कोहली का बल्ला

पिछली 22 पारियों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहली दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं

Updated On: Jan 12, 2019 08:06 PM IST

FP Staff

0
Ind vs Aus: 22 पारियों में पहली बार बुरी तरह फ्लॉप रहा कोहली का बल्ला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चल रहे पहले वनडे में भारत को 289 रनों का लक्ष्य मिला है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता वापस लौटे. इसके बाद तो जैसे पूरी बल्लेबाजी बिखर गई. टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगाने वाले कप्तान विराट कोहली भी बुरी तरह फ्लॉप रहे. कोहली तीन रन बनाकर रिचर्डसन का शिकार बने. 482 दिनों बाद कोहली का बल्ले नहीं चला और वह जल्दी पवेलियन लौट गए. पिछली 22 पारियों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहली दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं.

कोहली पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही दहाई के आंकड़े के नीचे आउट हुए थे. उस समय चेन्नई में हुए वनडे में वह डक हुए थे. इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकोंब ने 61 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रन की तेज पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi