live
S M L

India vs Australia: ऐतिहासिक जीत के बाद 'भारत कुमार' बने विराट, वीडियो देखें...

सीरीज जीत के बाद फिल्म उपकार के गीत ' मेरे देश की धरती ' पर जमकर थिरके विराट कोहली

Updated On: Jan 08, 2019 10:17 AM IST

FP Staff

0
India vs Australia: ऐतिहासिक जीत के बाद 'भारत कुमार' बने विराट, वीडियो देखें...

ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद भारतीय को पहली बार मिली सीरीज जीत की खुमार भारतीय टीम पर जमकर छाया है. सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर तो जश्न मनाया ही साथ मैदान के बाहर फैंस के साथ भी जमकर खुशी बांटी

इस दौरान भारतीय टीम के फैंस के एक ग्रुप भारत आर्मी के साथ भारतीय टीम ने जमकर डांस किया. खास बात यह रही कि इस डांस में कप्तान विरोट कोहली भी जमकर थिरके..और इससे भी ज्यादा खास बात वह गीत थी जिसकी धुनपर विराट ने फैंस के साथ जमकर डांस किय़ा,

 

दरअसल मैच के बाद जब टीम इंडिया मैदान से बाहर जा रही थी तब भारत आर्मी के फैंस के सेलीब्रेशन को देख कर रुप गई. पहले हार्दिक पांड्या ने फैंस के साथ डांस किया और कप्तान कोहली भी धीरे-धीरे रंग में आने लगे..इसके बाद जैसे फैंस ने मेरे देख की धरती सोना उगले...को गाना शरू किया तो कोहली खुद को रोक नहीं सके और इस देशभक्ति की गीत पर पर जमकर थिरके.

फिल्म उपकार का यह गीत अभिनेता मनोज कुमार पर फिल्माया गया था और इसकी गिनती बॉलीवुड के देशभक्ति के अव्वल गीतों में होती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi