जिसकी आशंका थी, वही हुआ. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी मैच रेफरी ने पुणे टेस्ट की पिच को ‘पुअर’ करार दिया है. मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड पिच के स्तर से खुश नहीं थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला तीन दिन भी नहीं चल सका था.
आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के नियम तीन के तहत ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को दी है. आईसीसी मैच रेफरी की यह पिच रिपोर्ट बीसीसीआई को भेज दी गई है. 14 दिन के भीतर बीसीसीआई को इस रिपोर्ट पर जवाब देना है.
Pune pitch rated as "poor" by ICC Match Referee https://t.co/dBb0lHCS5N #cricket @icc
— ICC Media (@ICCMediaComms) February 28, 2017
बीसीसीआई के जवाब की समीक्षा आईसीसी के जनरल मैनेजर (क्रिकेट) जेफ एलार्डिस और मैच रेफरी पैनल के रंजन मदुगले समीक्षा करेंगे. मामले का निपटारा नियम चार के तहत किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत यह मुकाबला ढाई दिन में 333 रन से हार गया.
मैच के पहले दिन नौ विकेट गिरे. दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. तीसरे दिन 16 विकेट गिरे और मैच टी के थोड़ी देर बाद ही खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का अगला मुकाबला चार मार्च से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. सीरीज के आखिरी दो टेस्ट रांची और धर्मशाला में होने हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.