भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत के इस सीरीज को जीतने की भविष्यवाणियां की जा रही थीं. माना जा रहा था कि बॉल टेंपरिंग के चलते पाबंदी झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी के चलते मेजबान टीम की बल्लेबाजी कमजोर रहेगी जिसका फायदा भारतीय गेंदबाज उठा सकते हैं.
इस सीरीज में भारत ने कमजोर कंगारू बल्लेबाजीजी का फायदा तो उठाया ही साथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज आक्रमण को भी बेअसर कर दिया जिसे दुनिया के सबसे बेहतर आक्रण में से एक माना जाता था. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धार किस कदर कुंद हुई है इसको लेकर पूर्व कंगारू स्पिनर शेन वॉर्न ने एक आंकड़ा जारी करते हुए अपने ही देश के गेंदबाजों को फटकार लगाई है.
Not a good stat/fact for this series. Aust’s quicks have bowled 2592 balls & only 205 balls would have gone on to hit the stumps. India have 8 LBW’s (Bumrah has 6), Aust 1 (Lyon has the 1), yep that means not one LBW for Aust’s quicks. So not just the batting that’s struggling
— Shane Warne (@ShaneWarne) January 3, 2019
वॉर्न ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन तक के खेल के मद्देनजर एक दिलचस्प आंकड़ा पेश किया है . इसके मुताबिक कंगारू गेंदबाजों की कुल 2592 गेंदों में से बस 205 ही ऐसी थीं जो स्टंप को हिट कर रही थीं. वॉर्न लिखते हैं कि भारतीय गेंदबाजों ने आठ बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया जबकि मेजबान टीम को बस एक विकेट ही पगबाधा की मिला और वह भी फिरकी गेंदबाज नैथन लायन को.’
वॉर्न की इस ट्वीट में पेश किए गए आंकड़ों से साफ है कि टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने के मुहाने पर पहुंची है तो यह महज बॉल टेंपरिंग के चलते लगी पाबंदियों की वजह से ही नहीं हुआ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.