live
S M L

India vs Australia Sydnety Test: ऋषभ पंत ने खोला राज, नर्वस नाइंटीज के जाल में फंसते-फंसते बचे!

सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत ने 159 रन की नाबाद पारी खेल कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं

Updated On: Jan 04, 2019 04:35 PM IST

Bhasha

0
India vs Australia Sydnety Test: ऋषभ पंत ने खोला राज, नर्वस नाइंटीज के जाल में फंसते-फंसते बचे!

सिडनी टस्ट में जोरदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले ऋषफ पंत ने पारी के बाद बताया कि इस दौरान उन्होंने ‘नर्वस नाइंटी सिंड्रोम’ का सामना किया लेकिन कहा कि दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा के रहने से उन्हें पिछले टेस्ट मैचों की तुलना में खुलकर खेलने में मदद मिली. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने पंत ने जडेजा (नाबाद 81) के साथ सातवें विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की.

20 और 30 के स्कोर पर आउट होने के बाद क्या बदलाव किया, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘ मुझे नहीं लगता कि मैने कोई बदलाव किया. सबसे अहम बात यह है कि इस बार दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज था. आम तौर पर जब मैं क्रीज पर आता हूं तो सामने पुछल्ले बल्लेबाज होते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘यदि मैं पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ हूं तो अलग तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ती है और मुझे रन बनाने होते हैं लेकिन एक बल्लेबाज के साथ खेलने पर बात अलग होती है जो आज आपने देखी.’

उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन की ओर से खुलकर खेलने की आजादी मिलने से भी उन्हें मदद मिली.

उन्होंने कहा, ‘मेरी बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम में सभी ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी. जब भी मैं बल्लेबाजी के लिये उतरता हूं तो उसका पूरा मजा लेता हूं.’ पंत ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 के स्कोर पर आउट होना उसके जेहन में था.  उसने कहा, ‘ मैं नर्वस था क्योंकि भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो पारियों में 92 रन पर आउट हुआ. थोड़ा डरा हुआ था लेकिन वह दौर बीत गया.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi