पर्थ टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में भले ही ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशनन किया हो, लेकिन लंच ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पूरी टीम को ही समेट दिया. जहां लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 190 रन पर चार विकेट गंवाए थे, वहीं लंच के बाद 243 रन पर ही टीम ऑल आउट हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के यहां अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेजबान के लिए परेशानी खड़ी कर दी.
Six-wicket haul and career-best figures for Mohammed Shami!
He adds the scalp of Lyon to his list to trigger Australia's collapse after lunch. He has 6/41 for now – his best figures.Australia 207/9, a lead of 250. #AUSvIND LIVE https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/iyo0AyIT2c
— ICC (@ICC) December 17, 2018
शमी ने दूसरी पारी में कुल 6 विकेट लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शमी ने दूसरी पारी में एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, टिम पेन, नाथन लायन को अपना शिकार बनाया.
Best bowling figures for Indian pacers in Tests in Australia:
8/106 - Kapil Dev, Adelaide, 1985 6/41 - Ajit Agarkar, Adelaide, 2003 6/55 - S Abid Ali, Adelaide, 1967 6/56 - Mohammed Shami, Perth, 2018*#AUSvsIND— Umang Pabari (@UPStatsman) December 17, 2018
- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज का यह चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 1985 में कपिल देव ने 106 रन पर 8 विकेट, 2003 में अजित आगरकर ने 41 रन पर 6 विकेट, 1967 में सैयद अबिद अली ने 55 रन पर 6 विकेट लिए थे.
- 2011 में इशांत शर्मा के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर इयर में 40 से ज्यादा विकेट लिए हो. इशांत ने 2011 में 43 विकेट लिए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.