ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पर्थ में दूसरा टेस्ट खेल रही है. भारतीय टीम इस बार चार गेंदबाजों के साथ उतरी है. भारत की ओर से इशांत शर्मा टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को ऐसा नहीं लगता. ऑस्ट्रेलिया के अखबार डेली टेलीग्राफ ने इशांत शर्मा पर बेहद ही सनसनीखेज दावा किया है. अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एडिलेड टेस्ट में इशांत शर्मा ने एक ही ओवर में 6 नो बॉल फेंकी, लेकिन अंपायर उसे पकड़ नहीं सके और वो सोते रहे. ऑस्ट्रेलियाई अखबार के मुताबिक एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ईशांत शर्मा ने कुल 16 बार नो बॉल फेंकी लेकिन अंपायरों ने 5 ही गेंदों को नो बॉल करार दिया. इसमें से दो बार तो इशांत शर्मा ने विकेट भी लिया, लेकिन डीआरएस में नो बॉल पकड़े जाने से वो विकेट नहीं ले सके.
Ishant Sharma got away with 16 no-balls in the Adelaide Test.
— Triple M Melbourne (@TripleMMelb) December 13, 2018
READ MORE: https://t.co/UDC8OEyKwF pic.twitter.com/Oo1SFi5M2I
इशांत शर्मा के लगातार नो बॉल फेंकने का मामला रिकी पॉन्टिंग ने उठाया दरअसल एडिलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पॉन्टिंग कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में चार बार इशांत शर्मा को नो बॉल फेंकते हुए पाया, लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार नहीं दिया. पॉन्टिंग के बार-बार इस मामले पर बोलने के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स ने इशांत शर्मा के सभी ओवर्स की जांच की, जिसमें उन्होंने पाया कि इशांत शर्मा ने एक ही ओवर में 6 बार ओवर स्टेप, यानी नो बॉल की थी. हैरानी की बात ये है कि अंपायर ने एक भी गेंद को नो बॉल नहीं दिया
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.