ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन टीम में शानदार वापसी करवा दी है. भारतीय गेंदबजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांध कर रखा. विकेटकीपर के पीछे ऋषभ पंत ने अलग तरीके से बल्लेबाजों को परेशान किया. हालांकि इस मैच के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर की तुलना लोगों ने पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल से करने लगे.
Rishabh Pant : India has finally found their Kamran Akmal. This bloke cannot shut up behind the stumps. Plus he's got that Cyndi Lauper voice ffs. Nonstop chirping @FoxCricket #AUSvIND
— Rohit S.K. (@skrohit) December 7, 2018
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को देखते हुए भारतीय टीम का उत्साह बढ़ गया और जहां भारतीय गेंदबाज सामने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान रहे थे, वहीं पंत पीछे से उन्हें तंग कर रहे थे. पंत लगातार कुछ न कुछ बोलकर उनका ध्यान भटका रहे थे. इसी कारण उनकी तुलना अकमल से की जाने लगी, क्योंकि अकमल की ही तरह पंत भी विकेटकीपिंग के मामले में कच्चे हैं, लेकिन विकेट के पीछे वह उनकी ही तरह लगातार बोलते रहते हैं.
Rishabh Pant is screaming from behind the stumps.Must be Ravi Shastri's brilliant strategy to give Aussie Batsmen hearing damage.
— Adit¥∆ M∆€∆£ (@jhunjhunwala) December 7, 2018
Rishabh Pant is having some fun behind the stumps.. "Suddenly you became captain from nowhere" on Tim Paine.#INDvsAUS
— Niket Patil (@cric_niks) December 7, 2018
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन जब क्रीज पर आए तो पंत ने मजाक में कहा कि अब अचानक तुम कहां से कप्तान बन गए. यही नहीं वह विकेट के पीछे से कह रहे थे कि शाबाश लड़को, यहां हर कोई पुजारा नहीं हैं. गौर करने वाली बात यह है कि पंत ने यह सब अंग्रेजी में कहा, जबकि टीम मैदान पर आमतौर पर हिंदी में बात करती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.