live
S M L

India vs Australia : 'ऑस्ट्रेलिया का वॉर्नर-स्मिथ के बिना खेलना भारत की गलती नहीं है'

ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद बोल पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर

Updated On: Jan 08, 2019 09:28 AM IST

Bhasha

0
India vs Australia : 'ऑस्ट्रेलिया का वॉर्नर-स्मिथ के बिना खेलना भारत की गलती नहीं है'

भारत की आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद जो लोग इस बात की दलील दे रहे हैं कि यह जीत कंगारू टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के ना होने के चलते मिली है , उन्हें सुनाल गावस्कर ने आड़े-हाथों लिया है. भारत के पूर्व कप्तान गावस्कर ने उन लोगं को करार जवाब दिया जिन्होंने भारत की इस जीत को कम आंकने की कोशिश की है.

दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति के कारण भारत को यह जीत मिली लेकिन गावस्कर ने इसे मानने स  इनकार कर दिया है. गावस्कर ने सोनी सिक्स पर कार्यक्रम में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बिना खेली तो यह भारत की गलती नहीं है. ऑस्ट्रेलिया उन पर कम अवधि का प्रतिबंध लगा सकता था लेकिन निश्चित तौर यह माना गया कि एक साल का प्रतिबंध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये अच्छा साबित होगा क्योंकि वे एक उदाहरण पेश करना चाहते थे.’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के सामने जो टीम उतारी गयी वह उससे खेला और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.’

गावस्कर के अनुसार कोहली की टीम और पूर्व की टीमों में मुख्य अंतर फिटनेस का है.  उन्होंने कहा, ‘हम भी जीत के लिये खेले थे लेकिन फिटनेस के मामले में यह टीम भिन्न स्तर पर है और कप्तान इसमें उदाहरण पेश करता है. हमारे समय में हम निजी तौर पर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते थे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi