live
S M L

IND vs AUS: विश्‍व रिकॉर्डधारी पंत ने इस वजह से धोनी को बताया 'देश का हीरो'

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated On: Dec 11, 2018 01:03 PM IST

FP Staff

0
IND vs AUS: विश्‍व रिकॉर्डधारी पंत ने इस वजह से धोनी को बताया 'देश का हीरो'

एडिलेड में किसी एक टेस्‍ट मैच में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का विश्‍व रिकॉर्ड बनाने वाले ऋषभ पंत ने महेन्‍द्र सिंह धोनी को देश का नायक करार दिया. पंत ने कहा कि धोनी ने उन्‍हें धैर्य रखने और दबाव की परिस्थितियों को झेलना सिखाया. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 11 कैच लेकर किसी विकेटकीपर के एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. पंत ने इंग्लैंड के जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की. इस बीच पंत ने ऋद्धिमान साहा के दस कैच के रिकॉर्ड को तोड़ा.ऑआस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह कैच लेकर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले पंत ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा कि धोनी देश के नायक हैं. पंत ने कहा कि मैंने एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में उनसे काफी कुछ सीखा है. जब भी वह आसपास होते हैं तो मैं एक व्यक्ति के तौर पर खुद को आत्मविश्वास से भरा पाता हूं. अगर मुझे कोई भी परेशानी होती है तो उसे मैं उनसे साझा करता हूं और वह तुरंत ही उसका समाधान बता देते हैं.

पंत ने कहा कि विकेटकीपर और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने मुझे एडीलेड जैसी दबाव की परिस्थितियों में धीरज बनाए रखना सिखाया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi