भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत की उम्मीद जगा दी है. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने संभलते हुई बल्लेबाजी की और दूसरी पारी को 300 पार पहुंचाया. हालांकि मैच में वापसी करवाने का ज्यादा श्रेय चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारतीय गेंदबाजों को भी जाता है, जिन्होंने मेजबान को परेशान कर दिया.
Massive moment late in the day! Nathan Lyon has now dismissed Virat Kohli six times in Test cricket; the most by any bowler.#AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/VhHxfYToT2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2018
पहली पारी के पुजारा को छोड़कर बाकी सभी अनुभवी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. जबकि दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज, कप्तान सहित पांच भारतीय बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते रहे. खासकर नाथन लायन के सामने तो भारत ने इन पांचों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड काफी खराब है. जब भी यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली , सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल, पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के सामने जब जब आता हैं, उन्हें वापस भेज भी देता है. हालांकि इस मैच में पुजारा ने पहली में 123 और दूसरी पारी में 71 रन बनाए, लेकिन इस गेंदबाज ने बच नहीं पाए. विराट कोहली लायन के खिलाफ पुजारा का रिकॉर्ड बाकी चारों की तुलना में अधिक खराब है.
Bowler dismissing
KL Rahul most times in Tests - Nathan Lyon (4) C Pujara most times in Tests - Nathan Lyon (8) V Kohli most times in Tests - Nathan Lyon (6) A Rahane most times in Tests - Nathan Lyon (6) RG Sharma most times in Tests - Nathan Lyon (4)#INDvAUS— Umang Pabari (@UPStatsman) December 9, 2018
इस गेंदबाज ने पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 8 बार आउट किया है. जबकि कप्तान कोहली और रहाणे को 6-6 बार आउट किया है. वहीं राहुल और रोहित शर्मा को चार-चार बार अपना शिकार बनाया है. दूसरी पारी में लायन ने 122 रन देकर छह विकेट लिए. जिसके पुजारा,, कोहली, रहाणे, रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी भी शामिल है. कोहली दूसरी पारी में 34 और रोहित 1 रन ही बना सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.