live
S M L

India vs Australia: विश्‍व कप के लिए 18 खिलाड़ी तय, आईपीएल में इनके कार्यभार पर रखी जाएगी नजर

एमएसके प्रसाद ने कहा कि विश्व कप के लिए खिलाड़ी तरोताजा रहें, इसीलिए संभावितों पर आईपीएल के दौरान नजर रखी जाएगी

Updated On: Feb 16, 2019 11:17 AM IST

Bhasha

0
India vs Australia: विश्‍व कप के लिए 18 खिलाड़ी तय, आईपीएल में इनके कार्यभार पर रखी जाएगी नजर

राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विश्व कप के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं और इंग्लैंड में होने वाले विश्‍व कप से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए बीसीसीआई संबंधित आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात कर रहा है. विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों के कार्यभार पर 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान नजर रखी जाएगी, ताकि वे 30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले विश्व कप के लिए तरोताजा रहें.

प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम के चयन के बाद पत्रकारों से कहा कि हमने 18 खिलाड़ियों के नाम तय कर दिए हैं और हम विश्व कप टीम में चुनने से पहले उन्हें रोटेट करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक कार्यभार प्रबंधन का सवाल है तो इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है.  इस पर चर्चा चल रही है और हम  अवगत करा देंगे.ऑस्‍ट्रेलिया दो टी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आ रही है और 24 फरवरी को विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वहीं ऋषभ पंत को अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक पर प्राथमिकता दी गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi