live
S M L

IND vs AUS: मैच के बाद धोनी ने बांगर को दी गेंद, कहा रख लो, नहीं तो बोलेंगे संन्यास ले रहे हो

एशिया कप में जब धोनी ने गेंद ली थी तो संन्यास की अपवाह फैल गई थी

Updated On: Jan 19, 2019 09:41 AM IST

FP Staff

0
IND vs AUS: मैच के बाद धोनी ने बांगर को दी गेंद, कहा रख लो, नहीं तो बोलेंगे संन्यास ले रहे हो

टेस्ट क्रिकेट से अचानक ही संन्यास लेने के कारण अब क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि एमएस धोनी किसी भी समय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. इसीलिए उनकी हर एक गतिविधि पर कुछ ज्यादा ही नजरें जाती है. मेलबर्न में बेहतरीन पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद धोनी ने अपने संन्यास  को लेकर बल्लेबाजी कोच संजय बांगर से कुछ बात की, जो तेजी से सोशल मीडिया से वायरल हो रहा है.

मैच के बाद धोनी ने गेंद बांगर को दी और कहा कि गेंद ले लो, नहीं तो बोलेंगे की संन्यास ले रहा हूं. यह तक हुआ जब जीत के बाद धोनी और जाधव पवेलियन लौटे रहे थे और टीम के बाकी खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर आ रहे थे. धोनी की इस बात को सुनकर बांगर जोर जोर से हंसने लगे. दरअसल उन्होंने जो एशिया कप में गेंद ली थी, उसका जवाब यहां था. पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप के एक मैच में जीत के बाद धोनी ने अंपायर से गेंद ले ली थी, जिसके बाद अपवाह फैलने लगी थी कि धोनी क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी ने तीनों मैच में अर्धशतक जड़ा, जिस कारण वह मैन ऑफ द सीरीज भी रहे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi