live
S M L

IND vs AUS: डेब्यू मैच में सिराज ने तोड़ा 19 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

सिराज का टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू कुछ ऐसा ही रहा था

Updated On: Jan 15, 2019 01:06 PM IST

FP Staff

0
IND vs AUS: डेब्यू मैच में सिराज ने तोड़ा 19 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

एडिलेड वनडे में खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज ने अवपने डेब्यू मैच में ही शर्मनाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच से वनडे क्रिकेट में कदम रखने वाले सिराज ने 10 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 76 रन लुटा दिए और एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए. सिराज वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे ज्यासदा रन लुटाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.  इस सूची के सबसे पहला नाम करसन घावरी का आता हैं, जिन्होंने 1975 में इंग्लैंड के खिलाफ 11 ओवर में 83 रन दिए थे. सिराज ने अमित भंडारी को पीछे छोड़ा. भंडारी ने 2000 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 75 रन दिए थे, लेकिन दो विकेट लेने में भी सफल रहे थे.

सिराज का टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू कुछ ऐसा ही रहा था. वह टी20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. 2017 में राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में पर्दापण करते हुए सिराज ने 53 रन लुटाए थे. हालांकि एक सफलता भी हासिल की थी. एडिलेड में इस तेज गेंदबाज ने 7.60 की इकोनॉमी से रन दिए. जिसमें मेजबान ने 12 चौके जड़े.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi