live
S M L

IND vs AUS: फिट हुए मार्श, फिर भी मजबूरन बैठना पड़ सकता है बाहर

मार्श पेट की तकलीफ के चलते पिछले दिनों हॉस्पिटल में भर्ती में थे

Updated On: Jan 14, 2019 11:01 AM IST

FP Staff

0
IND vs AUS: फिट हुए मार्श, फिर भी मजबूरन बैठना पड़ सकता है बाहर

पेट संबंधी समस्या के चलते भारत के खिलाफ पहले वनडे से बाहर रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मिचेल मार्श पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन इसके बावजूद दूसरे वनडे में उनके मैदान पर उतरने की संभावना कम दिख रही है. हालांकि भारत के खिलाफ 15 जनवरी को एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे वनडे के लिए टीम चयन के लिए वह उपलब्ध हैं. लेकिन एडिलेड के अधिक तापमान के चलते उन्हें आराम दिया जा सकता है.

उपकप्तान एलेक्स कैरी ने एडिलेड में अभ्यास सत्र से पहले कहा कि मिचेल अब फिट हैं और वह अभ्यास सत्र में सोमवार को गेंदबाजी भी करेंगे. लेकिन मार्च के चयन को संशय इसलिए दिख रहा है, क्योंकि एडिलेड का तापमान मंगलवार को 42 डिग्री के करीब रहने का पूर्वानुमान है. जो मार्श पर सावधानी बरतने के साथ और उन्हें दरकिनार करने के लिए मजबूर कर सकता है. मार्श पेट की तकलीफ के चलते पिछलें हॉस्पिटल में भर्ती में थे.  पहले वनडे में मिचेल मार्श की जगह एश्टन टर्नर को टीम में शामिल किया गया था. मेजबान ने सिडनी टेस्ट में भारत को 34 रन से हराया था. लेकिन एडिलेड में हालात कुछ बदल सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi