live
S M L

India vs Australia : भारत को लंबे समय से मिल रहा है धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा : गिलेस्पी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी को बखूबी पता है मैच के हालात के अनुरूप कैसे खेलना है

Updated On: Jan 16, 2019 04:58 PM IST

Bhasha

0
India vs Australia : भारत को लंबे समय से मिल रहा है धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा : गिलेस्पी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को बखूबी पता है कि मैच हालात के अनुरूप कैसे खेलना है और यही वजह है कि वह भारत के लिए अभी भी काफी उपयोगी हैं. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया. भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं.

गिलेस्पी ने कहा, ‘भारत को धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से अधिक समय से मिल रहा है. वे अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं. वे जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला. सिडनी में उनकी पारी धीमी थी, लेकिन समझना चाहिए कि क्यों. वह हालात के अनुरूप खेल रहे थे.’

ये भी पढ़ें- बुमराह पर फिदा हुए जेसन गिलेस्पी, कह दी यह बड़ी बात....

उन्होंने कहा,‘निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना कठिन होता है. एडीलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेले. वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं और उन्हें पता है कि अलग-अलग हालात में कैसे खेलना है.’

गिलेस्पी ने विराट कोहली के शतक को शानदार बताते हुए कहा, ‘वह कोहली की शानदार पारी थी. कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अलग ही तरह के बल्लेबाज हैं. उनके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर से 50 कम पारियों में 39 शतक और 10000 से अधिक रन. हम सभी को पता है कि तेंदुलकर कितने उम्दा क्रिकेटर थे.कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.’

ये भी पढ़ें- ना घर से बाहर कदम रख रहे हैं, ना किसी का फोन रिसीव कर रहे हैं हार्दिक पांड्या!

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi