live
S M L

India in Australia: आखिर क्यों है कुंबले को कप्तान कोहली की टीम इंडिया पर इतना भरोसा

भारत के कोच रहे कुंबले को भरोसा है कि टीम इंडिया कंगारुओं को 2-1से मात देने में कामयाब रहेगी

Updated On: Dec 01, 2018 02:02 PM IST

FP Staff

0
India in Australia: आखिर क्यों है कुंबले को कप्तान कोहली की टीम इंडिया पर इतना भरोसा

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने दावा किया है कि भारतीय टीम इस बार 2-1 से यह सीरीज अपने नाम करके लौटेगी. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई सीरीज नहीं जीती है और कुंबले का दावा है कि कोहली यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं.

न्यूज18 के साथ बात करते हुए कुंबले ने इस सीरीज के बारे में अपनी राय रखी है. कुंबले का कहना है कि भले ही स्मिथ-वॉर्नर की गैरमौजूदगी में कंगारू टीम को कमतर आंका जा रहा हो लेकन सच्चाई यह है कि अगर वे दोनों खिलाड़ी इस वक्त खेल भी रहे होते तब भी भारत की टीम में वहीं सीरीज को जीतने का माद्दा है.’

हालांकि कुंबले का मानना है कि हार्दिक पांड्या का टाम इंडिया में ना होना बेहद खल सकता है. उनका कहना है, ‘ हार्दिक एक ऐसा खिलाड़ी है जो आपको पांचवें गेदंबाज का ऑप्शन तो देता ही है साथ 10-15 ओवर में कुछ विकेट्स भी निकाल कर दे सकता है. वह नंबर सात पर बल्लेबाजी करके कुछ रन भी बना सकता है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में यह एडवांटेज नही मिल रहा है.’

एडीलेड में होने वाले पहले टेस्ट के मद्देनजर कुंबले का मानना है कि वहां की विकेट को देखते हुए दो फिरकी गेंदबाजी खिलाए जा सकते हैं लेकिन जरूरी यह है कि भारत के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज 100-150 रन का योगदान करें. कुंबले का मानना है कि अगर टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ खेलती है और उसके बल्लेबाज 350 रन का स्कोर खड़ा कर लेते हैं तो भारतीय टीम फ्रंटफुट पर रहेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi