live
S M L

India vs Australia, Highlights, 3rdT20 at Sydney: विराट कोहली की कप्तानी पारी से छह विकेट से जीता भारत

165 रन के लक्ष्‍य को भारत ने दो गेंद शेष रहते ही जीत लिया.

| November 25, 2018, 05:02 PM IST

FP Staff

0
168 / 4 Overs19.4 R/R8.54 Fours12 Sixes8 Extras7

Match Status: Match Ended

Match Result: India beat Australia by 6 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Virat Kohli (C) 61 41 4 2
Dinesh Karthik 22 18 1 1

हाइलाइट

Nov 25, 2018

  • 16:51(IST)
  • 16:48(IST)

    विराट ने डीप मिड विकेट की ओर विजयी चौका लगाया और इसी के साथ भारत ने 6 विकेट से इस मैच को जीतने के साथ ही सीरीज बराबर कर ली. कोहली 61 और कार्तिक 22 रन पर नाबाद रहे.

  • 16:46(IST)

    टाइ की गेंद पर कोहली से सीधे चौका लगाया और इसी के साथ जीत के लिए सिर्फ रन की जरूरत.

  • 16:44(IST)

    आखिरी छह गेंदें, जीत के लिए 5 रन 

  • 16:44(IST)

    स्‍टार्क की गेंद पर केहली ने डीप स्‍क्‍वॉयर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया और इसी के साथ कोहली और कार्तिक के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है. 

  • 16:42(IST)

    कार्तिक के बल्‍ले से बाउंड्री निकली और अब जीत के लिए नौ गेंदों पर नौ रन चाहिए. 

  • 16:39(IST)

    12 गेंदों का खेल बचा हुआ है और जीत के लिए 16 रन की जरूरत है.

  • 16:39(IST)

    टाइ की गेंद पर कोहली ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 34 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. इसके दो चौके और दो छक्‍के लगाए. 

  • 16:35(IST)

    बड़ा ओवर. इस ओवर में भारत ने 13 रन जोड़े और अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 27 रन की जरूरत है टीम इंडिया को. कार्तिक और कोहली के बीच 30 रन की साझेदारी हो गई है. 

  • 16:33(IST)

    मैक्‍सवेल की गेंद पर कोहली ने डीप मिड विकेट की ओर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. कप्‍तान कोहली जीत को जीत की दहलीज तक लेकर जा रहे हैं. 

  • 16:32(IST)

    चार ओवर का खेल बचा है और भारत को 24 गेंद पर 40 रन की जरूरत है.

  • 16:30(IST)

    बेहतरीन शॉट, कप्‍तान कोहली ने एक बार फिर भारतीय दर्शकों को झूमने का मौका दे दिया है. टाइ के ओवर की दूसरी गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की ओर चौका लगाया. अगली गेंद पर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.  दो गेंद पर कोहली ने 10 रन जोड़े.

  • 16:28(IST)

    15 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए 30 गेंदों पर 51 रन की जरूरत है. फिलहाल कोहली और दिनेश कार्तिक के कंधों पर जिम्‍मेदारी है. एक समय भारत की रन रेट  जरूरत रन रेट से काफी अधिक चल रही थी, लेकिल अब भारत को 10.07 की रन रेट चाहिए, जबकि 7 के करीब की चल रही है. 

  • 16:22(IST)
  • 16:21(IST)

    भारत अभी केएल राहुल के झटके से उभरा भी नहीं था कि अगली गेंद पर टाइ ने भारत को चौथा झटका दे दिया. टाइ ने अपने ओवर की पहली गेंद पर पंत को कैरी के हाथों कैच करवाया. पंत गोल्‍डन डक हुए. 

  • 16:19(IST)

    कोहली और केएल राहुल के बीच मजबूत साझेदारी को मैक्‍सवेल ने तोड़ा. मैक्‍सवेल ने राहुल को नाइल के हाथों कैच करवा दिया. मैक्‍सवेल की गेंद को राहुल ने काफी उंचा हवा में उठा दिया था. वह बाउंड्री की उम्‍मीद कर रहे थे, लेकिन गेंद काफी पहले ही गिर गई. 

  • 16:16(IST)

    बेहतरीन शुरुआत के बाद जल्‍दी दो विकेट गिरने से एक समय भारतीय टीम मुश्किल में आ गई थी,  लेकिन कोहली और राहुल ने मिलकर भारत की एक बार फिर वापसी करवा दी है. भारत की रन रेट अच्‍छी चल रही है.

  • 16:08(IST)

    10 ओवर का खेल हो चुका है और भरत ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. कोहली 14 और केएल राहुल 9 रन पर खेल रहे हैं. भारत के दोनों सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और धवन ने भारत को अच्‍छी शुरुआत दिलाई दी थी. 

  • 16:07(IST)

    जंपा का ओवर अच्‍छा जा रहा था, लेकिन आखिरी गेंद पर कप्‍तान कोहली ने एक बाउंड्री लगाकर उनका ओवर महंगा कर दिया. इस ओवर में जंपा ने 11 रन दिए. 

  • 15:59(IST)

    केएल राहुल का सांस रोक देने वाला शॉट. नाइल की गेंद पर राहुल ने हाथ खोला और गेंद को काफी उंचा  हवा में पहुंचारक डीप मिड विकेट पर खड़े मैकडेरमोट के उपर से गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा दिया.  

  • 15:56(IST)

    पावर प्‍ले में दो गेंदबाजों की धुनाई के बाद जंपा का यह मेडन ओवर रहा, जिसमें उनको एक बड़ी सफलता भी मिली .

  • 15:54(IST)

    जंपा ने भारत को दूसरा झटका दे दिया है. जंपा की गेंद पर रोहित बोल्‍ड हुए. जंपा को वह सही से खेल भी नहीं पा रहे थे. इस ओवर में उन्‍होंने जंपा की पिछली चार गेंदों पर सिंगल तक नहीं ले पाए. तीसरी गेंद पर अपना संतुलन भी खो बैठे और आखिरकार पांचवीं गेंद पर वह जंपा के जाल में फंस ही गए.

  • 15:51(IST)

    रोहित शर्मा और धवन ने मिलकर भारत पर से लगभग दबाव कम दिया है. अटैक पर अब एडम जंपा को बुलाया गया है. 

  • 15:49(IST)

    67 रन पर भारत को धवन के रूप में पहला झटका लगा. धवन को स्‍टार्क के एलबीडब्‍ल्‍यू किया. अंपायर ने नॉट आउट दिया था, लेकिन स्‍टार्क को विश्‍वास था कि धवन आउट है और यहां ऑस्‍ट्रेलिया ने रिव्‍यू लिया, जो सही साबित हुआ. बल्‍ला धवन के पैड के काफी करीब था, लेकिन गेंद पहले पैड पर लगी और गेंद विकेट को हिट कर रही थी. स्‍टार्क ने 41 रन पर धवन की पारी को समेटा. 

  • 15:45(IST)

    पिछले दो ओवर में भारत ने 42 रन जोड़े हैं. भारत की इस रन गति को रोकने के लिए पावरप्‍ले के आखिरी ओवर के लिए स्‍टार्क को बुलाया गया है अटैक पर 

  • 15:43(IST)

    पिछले ओवर में नाइल ने 20 रन लुटाए थे, जो इस मैच में सबसे महंगा था, लेकिन अब स्‍टोइनिस उनसे आगे निकल गए है. धवन ने आखिरी की तीन गेंदों पर एक छक्‍का और दो चौके जड़ दिए. स्‍टोइनिस ने  इस ओवर में 22 रन लुटाए. 

  • 15:42(IST)

    ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान फिंच ने स्‍टोइनिस ने बात की और अगले ही गेंद वाइड फेंकी. अतिरिक्‍त गेंद पर धवन ने मिड विकेट के उपर से बड़ा शॉट लगाकर गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचा दिया. इसी छक्‍के के साथ ही भारत 50 रन के पार पहुंच गया है. 

  • 15:39(IST)

    लेकिन स्‍टोइनिस भी फिलहाल रोहित शर्मा को तो रोक नहीं पाएंगे. पिछले ओवर में नाइल की धुनाई हुई थी और इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने मिड ऑन के उपर से एक और छक्‍का लगाया.

  • 15:37(IST)

    अटैक पर माकर्स स्‍टोइनिस को बुलाया गया. 

  • 15:37(IST)

    नाइल का काफी महंगा ओवर. भारत ने इस ओवर में 20 रन जोड़े. जिसमें दो छक्‍के, एक चौका लगाया. भारत को इस समय कुछ ऐसे ही ओवर की जरूरत हैं. भारत ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं, जिसमें आधे तो इसी ओवर में आए. 

India vs Australia, Highlights, 3rdT20 at Sydney: विराट कोहली की कप्तानी पारी से छह विकेट से जीता भारत

भारत के पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट्स में टी20 ही ऐसा फॉर्मेट था जिसमें टीम इंडिया की जीत की उम्मीद सबसे ज्यादा थी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले जीत के घोड़े पर सवार तो थी ही साथ इस धरती उसका पुराना रिकॉर्ड भी उसके हक में ही गवाही दे रहा था. लेकिन ब्रिसबेन में मिली हार ने और उसके बाद मेलबर्न में रद्द हुए मुकाबले ने हालात इस कदर बना दिए हैं कि टीम इंडिया के लिए अब करो या मरो की की सिचुएशन पैदा हो गई है

अब अगर भारत को इस सीरीज में हार से बचना है तो उसे हर हाल मे यह मुकाबला जीतना ही होगा साथ ही इंद्र देवता से भी प्रार्थना करनी होगी क्योंकि अगर यह मुकाबला भी पिछले मुकाबले की तरह रद्द होता है तो भारत यह सीरीज 1-0 से  हार जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi