बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ओपनिंग जोड़ी को लेकर चल रहा मंथन आखिरकार मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी पर आकर खत्म हुआ. बतौर ओपनिंग जोड़ी यह दोनों का पहला मैच था. इस मैच में जहां मयंक अग्रवाल डेब्यू कर रहे है वहीं हनुमा विहारी को नंबर छह से बतौर ओपनर प्रमोट किया गया है. भारत की पारी को हनुमा विहारी और अपना पहला टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल ने शुरू किया है, जो कि बतौर ओपनर इस जोड़ी का पहला टेस्ट है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. जबकि मयंक और विहारी ने भारत को 40 रन की अच्छी शुरुआत दी. इस जोड़ी को पैट कमिंस ने हनुमा विहारी (8 रन) को एरॉन फिंच के हाथों कैच कराकर तोड़ा.
मयंक और हनुमा से पहले विदेशी धरती पर पहली बार पारी को शुरू करने का श्रेय जनार्धन नाविल और एन जाओमल को जाता है. इन दोनों ने 1932 में लॉर्ड्स में भारतीय पारी को शुरू किया था, जो कि भारत का पहला टेस्ट मैच भी था. दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. इसके बाद 1936 में एक बार फिर लॉर्ड्स में ऐसा मौका आया. इस बार विजय मर्चेंट और दत्ताराम हिंदलेकर कर ने भारत की पारी को शुरू किया. मर्चेंट और हिंदेलकर के बीच ओपनिंग विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई
India's opening pair who are opening for the first time in Test cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 25, 2018
1932 Lord’s Test - J Navle and N Jaoomal (India's inaugural Test)
1936 Lord’s Test - D Hindlekar and V Merchant
2018 MCG Test - Mayank Agarwal and Hanuma Vihari#AUSvIND
मेलबर्न में मयंक और विहारी ने पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी करके दम दिखाया है. हालांकि विहारी ने 25 गेंद और 33 मिनट का समय गुजारने के बाद अपना खाता खोला था. जबकि 66 गेंदों पर आठ रन बनाकर वह आउट हो गए. मेलबर्न में इस जोड़ी ने 18.5 ओवर तक बल्लेबाजी की, जो कि गेंदों (113) के हिसाब से जुलाई 2011 के बाद साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनर्स का सर्वोच्च प्रदर्शन है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.