टेस्ट सीरीज में भारत के किलीफ पूरी तरह से पस्त दिख रही ऑस्ट्रेलिया को अब चौथे टेस्ट के बाद वनडे सीरीजड का इंतजार है. तीन वनडे मुकबलों की इस सीरीज के लिए शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान भी कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे टीम देखर पूर्व पिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने इसे मजाक करार द् दिया. शेन वॉर्न का कहना है कि यह चयन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है.
वार्न ने इसे हास्यास्पद और बिना सोचे समझे किया गया चयन करार दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने आज 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कि जिसमें तेज गेंदबाज पीटर सिडल, उस्मान ख्वाजा और नैथन लायन की वापसी हुई है. वॉर्न ने ट्वीट करते हुए इस सलेक्शन पर निशाना साधा है., ‘अभी ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय टीम की घोषणा हुई और कुछ खिलाड़ियों का टीम में नाम नहीं दिखना और कुछ अन्य को टीम में शामिल करना काफी चौकाने वाला है. इसका कोई मतलब नहीं बनता है. आस्ट्रेलिया क्रिकेट के हर प्रारूप में ऐसा हास्यास्पद चयन रुकना चाहिए.’
Just saw the Aust ODI squad that was announced & was absolutely staggered at some of the players that were left out & some of the inclusions - they don’t make any sense whatsoever. I was asked by @foxcricket to give my team - so here it is ! Thoughts ? Agree ? pic.twitter.com/4e6OMWWCWO
— Shane Warne (@ShaneWarne) January 4, 2019
वार्न ने इसके बाद ट्विटर पर अपनी एकदिवसीय टीम की घोषणा की जिसमें उन्होंने हरफनमौला डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया है. शॉर्ट के अलावा वॉर्न की टीम में एरॉन फिंच, विकेटकीपर एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर या मिचेल मार्श में से एक, जेम्स पैटिंनसन, झेय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, एडम जैम्पा शामिल हैं.
उन्होंने फॉक्सस्पोर्ट्स डाट काम डाट एयू से कहा, ‘मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा कि डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है. मुझे नहीं पता उसने क्या गलत किया है. वह गेंदबाजी कर सकता है और शीर्षक्रम में बल्लेबाजी भी. वह शानदार फॉर्म में है और टॉप में एरॉन फिंच का अच्छा जोड़ीदार साबित हो सकता है.’ वॉर्न ने कहा कि मई-जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रख कर टीम का चयन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘वहां ऐसे हालात होंगे की पिचें सपाट होंगी जिस पर शायद स्पिनरों को मदद मिले. इसलिए आपको चतुर गेंदबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी. मैदान छोटे होंगे ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो बड़े शॉट खेल सके और क्रीज पर समय बिता सकें.’
(इनपुट भाषा)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.