ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के लिए भारत को हराने जितना ही महत्वपूर्ण देशवासियों का सम्मान पाना है और उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके लिए मैच जीतना और दिल जीतना एक दूसरे से अलग चुनौतियां नहीं है. भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन पहलुओं को पहचान लिया है जिनमें सुधार की जरूरत है.
उन्होंने कहा ,‘हम मैच भी जीतना चाहते हैं और दिल भी. हम जीतने के लिए ही खेलते हैं और हमने समझ लिया है कि कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है. देशवासियों से सम्मान पाना भी उतना ही जरूरी है जितना कि जीतना.’
उन्होंने कहा ,‘मैंने अभी रिकी पोंटिंग से बात की और हमने पिछले कुछ साल में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों का जिक्र किया. उनकी जमात में खुद को शामिल करना काफी चुनौतीपूर्ण है.’
पेन ने कहा ,‘मैं इसे सरल रखना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना गर्व की बात है लेकिन मैं इससे बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहता .’ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है. इस बारे में पेन ने कहा ,‘जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की वापसी अच्छी बात है. ऑस्ट्रेलिया में खेलने का तरीका यूएई से एकदम अलग होगा. हम खेल में बहुत बदलाव नहीं करेंगे. रणनीति थोड़ी अलग होगी.’
उपकप्तान और हरफनमौला मिचेल मार्श खराब फॉर्म की वजह से टीम में नहीं है और उन्हें शेफील्ड शील्ड खेलने के लिए छोड़ दिया जाएगा.
पेन ने कहा ,‘हम सभी को पता है कि वह कितना प्रतिभाशाली है. वह सीरीज में वापसी करेगा और हम उसे शेफील्ड शील्ड भेज रहे हैं ताकि उसका अभ्यास जारी रहे.’
लोगों में अब इतना धैर्य नहीं रहा. जमाना तुरंत का है. एसएमएस और बीबीएम पत्रों के लिए चुनौती बनकर आए. भेजते ही ये फौरन ‘इनबॉक्स’ में टन्न से गिरते हैं.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं