live
S M L

टीम इंडिया तो हार गई लेकिन रोहित ने हासिल किया बड़ा मुकाम...

दिल्ली में खेले गए वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड

Updated On: Mar 14, 2019 10:01 AM IST

Bhasha

0
टीम इंडिया तो हार गई लेकिन रोहित ने हासिल किया बड़ा मुकाम...

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें और निर्णायक मैच में बुधवार को एकदिवसीय मैचों में 8000 रन पूरे कर लिए.

रोहित अपने 206वें एकदिवसीय में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सौरव गांगुली के साथ तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने. दोनों खिलाड़ियों ने 200 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया.

 

 

एकदिवसीय में सबसे कम मैचों में 8000 रन का अंकड़ा छूने का रिकार्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाम है. उन्होंने 175 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था जबकि दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स इस मुकाम पर 182 पारी में पहुंचे थे.

एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित ने एडम जैंपा की गेंद पर स्टंप होने से पहले 89 गेंद में 56 रन की पारी खेली. उनके नाम अब 206 एकदिवसीय में 22 शतक और 41 अर्धशतक के साथ 8010 रन हैं.

रोहित से पहले जिन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में 8000 रन पूरे किये उनमें सचिन तेंदुलकर (18426) , सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), विराट कोहली (10843), महेंद्र सिंह धोनी (10500), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), युवराज सिंह (8701) और वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi