ऑस्ट्रेलिया टीम की तरह वहां की मीडिया भी विरोधी टीम के साथ माइंड गेम खेलने में यकीन रखती है. छह तारीख से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए एडीलेड पहुंची भारतीय को वहां के मीडिया ने डरपोक करार दिया.
एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय बल्लेबाजों को डरपोक बल्लेबाज कह डाला. रिपोर्ट में कहा गया है कि 'टीम इंडिया तेज पिचों से डरती है. उसे ब्रिसबेन के बाउंस से डर लगता है. पर्थ में डर की वजह नहीं लेकिन फिर भी टीम इंडिया को वहां डर लगता है.'
मौजूदा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज बाउंसर्स से नहीं डरता है. विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा जैसे सभी खिलाड़ी बाउंसर्स पर सहज ही नजर आते हैं. खुद ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस बात को माना. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने मीडिया की इस रिपोर्ट की आलोचना की.
Anyone else tired of the childish and predictable mocking of visiting teams by Australian media? It’s become a boorish tradition that reflects poorly on our country.#AUSvIND pic.twitter.com/3bFgFSgaWZ
— Richard Hinds (@rdhinds) December 2, 2018
वहीं के एक पत्रकार एक और पत्रकार रिचर्ड हिंड्स ने इका विरोझ करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'क्या कोई और भी मीडिया के इस रवैये से परेशान है जहां हर मेहमान टीम को डरपोक कहा जाता है.' इसके अलवा कई और फैंस भी इस रिपोर्ट के किलाफ नजर आए.
Well last time in Australia, Kohli made 4 hundreds and averaged 86.50, Vijay averaged 60.25, Rahane averaged 57 and Rahul in just his second Test made 110 at the SCG, so umm yeah I think they'll be fine.
— Brydon Coverdale (@brydoncoverdale) December 3, 2018
Thanks for saying it Richard. The element of Australia's sports press that carries on like dildos should be called out for the knobs they are. Australians, on the whole, are not as mindless as this. That's why so many care about sorting out the culture of national cricket team
— tim edwards (@Sportsocratic) December 3, 2018
I don’t even bother with 95% of media coverage anymore. Got my favorite journos i’ll follow and don’t even give the others any attention. I simply don’t have time for the aggrovation.
— Daniel Gaylor (@DannyBonavena) December 2, 2018
कप्तान कोहली के रिकॉर्ड पर अगर ऑस्ट्रेलिया मीडिया ध्यान दे तो शायद वह ऐसा नहीं कहते. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेली 16 टेस्ट पारियों में कुल 992 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से कुल 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 62 है, जो कि किसी भी देश में उनका बेस्ट औसत है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 86 की औसत से 4 सेंचुरी जड़ी, मुरली विजय का औसत 60, रहाणे का 57 और केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट में 110 रन की पारी खेली थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया मीडिया का टीम इंडिया के बल्लेबाजों को डरपोक बताना बिलकुल कोरा झूठ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.