live
S M L

India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम में आया 'वॉ' खानदान का नया वारिस!

स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ सिडनी टेस्ट में सब्सटिट्यूट के तौर पर मेजबान टीम में शामिल हुए

Updated On: Jan 03, 2019 04:37 PM IST

FP Staff

0
India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम में आया 'वॉ' खानदान का नया वारिस!

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट में वॉ बंधुओं के खेल की यादें अभी धुंधली नहीं पड़ी हैं. मार्क वॉ और स्टीव ने कई साल साथ-साथ क्रिकेट खेला और साल साल 2004 में स्टीव वॉ के संन्यास लेने के 14-15 साल बाद अब एक वॉ सरनेम का खिलाड़ी का नाम ऑस्ट्रेलिया की टीम शीट नजर आया.

दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक्सट्रा फील्डर के तौर पर स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ का भी नाम था. इस मुकाबले में

पीटर सिडल को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है लेकिन इमरजेंसी फील्डर के तौर पर 19 साल के ऑस्टिन वॉ भी शामिल हैं.

 

 

सिडनी का मैदान वहीं मैदान है जहां उनके पिता स्टीव वॉ ने अपना आखिरी मुकाबला खेला था. यह एक इत्तेफाक ही है कि भारत के साथ खेले गए इस टेस्ट में खेले पार्थिव पटेल इस बार भी टीम इंडिया के सदस्य हैं.

ऑस्टिन ने अभी तक अपना फर्स्टक्लास डेब्यू नहीं किया है. वह इसी साल हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi