live
S M L

Ind vs Aus: हार के बाद भी कम नहीं हुई भारत की मुश्किलें, अंपायर ने रायुडू की शिकायत की

पहले वनडे मैच में भारत के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के बॉलिंग एक्शन को लेकर फील्ड अंपायर ने रिपोर्ट की है

Updated On: Jan 13, 2019 03:29 PM IST

FP Staff

0
Ind vs Aus: हार के बाद भी कम नहीं हुई भारत की मुश्किलें, अंपायर ने रायुडू की शिकायत की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत को हार तो मिली ही लेकिन लगता नहीं है कि भारत की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है. शनिवार को हुए पहले वनडे मैच में भारत के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के बॉलिंग एक्शन को लेकर फील्ड अंपायर ने रिपोर्ट की है. रायुडू पार्टटाइम ऑफस्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने दूसरे वनडे में दो ओवर गेंदबाजी की थी. रायुडू नए तरह के एक्शन से गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने 2 ओवरों में 13 रन दिए थे. इस दौरान अंपायर को उनका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध लगा और उन्होंने इसकी शिकायत की.

33 साल के अंबाती को अब 14 दिन के अंदर अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट करवाना होगा. हालांकि उनके गेंदबाजी करने पर कोई बैन नहीं लगाया गया है. मैच के अंपायर्स ने इस मामले की रिपोर्ट मैच रेफरी को जिसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन को इस बारे में बता दिया गया है. रोहित शर्मा की शतरकीय पारी और महेन्द्र सिंह धोनी की अर्धशतकीय पारी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की हार को नहीं टाल पाई और भारत को 34  रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान  1-0 से आगे हो गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ने 288 रन बनाकर भारत के सामने मजबूत स्कोर रखा, जिसका पीछा करते हुए विराट कोहली अगुआई वाली टीम रनों पर ही सिमट गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi