live
S M L

India Vs Australia, 4th Test : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, सीरीज गंवाने के बारे में नहीं सोच रहे, अच्छे प्रदर्शन पर है ध्यान

‘मेरा ध्यान इस पर है कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार करें और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें'

Updated On: Jan 02, 2019 06:21 PM IST

FP Staff

0
India Vs Australia, 4th Test : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, सीरीज गंवाने के बारे में नहीं सोच रहे, अच्छे प्रदर्शन पर है ध्यान

दुनिया की नंबर एक भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार से जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके पास यह मैच जीतकर 70 साल में पहली बार इतिहास रचने का मौका होगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने की संभावना से परेशान नहीं है और चौथे टेस्ट में उसका ध्यान प्रतिस्पर्धी होने पर रहेगा.

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और अब उसके पास एससीजी में चौथे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है. भारत अगर मैच ड्रॉ भी करा लेता है तो वह 2-1 से सीरीज जीत लेगा जोकि ऑस्ट्रेलिया में 70 साल के बाद उसकी पहली सीरीज जीत होगी.

ये भी पढ़ें- Ind vs Aus, Sydney Test: भारत की जीत का राज जो बन चुकी है ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी

पेन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में स्वीकार किया, ‘मेरा ध्यान इस पर है कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार करें और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें. हम जिस भी टेस्ट में खेलें उसे जीतना चाहते हैं. कभी-कभी ऐसा करना संभव नहीं होता. हम फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के खिलाफ खेल रहे हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने सीरीज गंवाने के बारे में काफी नहीं सोचा है. अलग-अलग खिलाड़ी प्रेरणा के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं. मेरी प्रेरणा यह सुनिश्चित करना है कि हमारे प्रदर्शन में सुधार हो, हम हर समय प्रतिस्पर्धी रहें और भारत के खिलाफ अच्छी चुनौती पेश करें.’ पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम मेलबर्न में नाकाम रहा. लेकिन धीरे-धीरे अपनी गलतियों से सीख रहा है. ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में शतक नहीं जड़ पाया है और कप्तान को उम्मीद है कि अंतिम मैच में टीम इसकी भरपाई करेगी.

ये भी पढ़ें- India vs Australia Sydeny Test: क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत ने 1947-48 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां उसे 0-4 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. इसके बाद उसने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 11 सीरीज खेली हैं, लेकिन एक भी बार सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया में आठ बार टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है जबकि तीन ड्रॉ रही हैं. भारत का यह 12वां ऑस्ट्रेलिया दौरा है और अगर विराट कोहली सीरीज जीत लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें- India va Australia Sydney Test: क्या सिडनी में पूरी होगी 70 साल पुरानी मुराद!

(भाषा इनपुट के साथ)

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi