ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पर अपने खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं के केंद्र में आए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बहरहाल एक ऐसा कारनामा कर दिया जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है. इन तारीफों में कोई और नहीं बल्कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के अंपायर भी शामिल है.
दरअसल केएल राहुल ने यह कारनामा अपने बल्ले से नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग और उसके बाद अपनी ईमानदार खेल भावना से अंजाम दिया है. यह वाकिया सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का है जब केएल राहुल मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. टिक कर बल्लेबाजी कर रहे कंगारू सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस का एक हवा में खेला गया शॉट उनकी ओर आया. कुछ कदम दौड़ कर हवा में डाइव लगाकर राहुल ने बॉल को पकड़ तो लिया लेकिन उनके हाथों में आने से पहले गेंद जमीन पर एक छोटा सा टप्पा ले गई. भारतीय टीम को इसका अंदाजा नहीं लगा और फील्डर्स ने इस विकेट को सेलीब्रेट करना शुरू कर दिया.
A good effort from Rahul and he immediately says it bounced. Great stuff. Umpire Gould a big fan of it #CloseMatters#AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/7nA0H5Lsc7
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2019
इसके बाद केएल राहुल ने ही साफ किया कि वह इस कैच को सफाई के साथ नहीं पकड़ सके हैं लिहाजा यह कैच कामयाब नहीं हो सका है. राहुल की इस ईमानदारी को सबसे पहले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सराहा और उनके करीब आकर उनकी पीठ थपथपाई. इसके बाद अंपायर इयान गोल्ड ने केएल राहुल की इस ईमानदारी की तारीफ करते हुए उनकी सराहना की.
यह भी पढ़ें: पिता दिल के इलाज के लिए अस्पताल में थे भर्ती और पुजारा ने खेली दिल जीतने वाली पारी...
जब यह वाकिया हुआ तब दिन के खेल के पहले सेशन में भारतीय टीम मुश्किल हालात में थी. मार्कस हैरिस ने इसके बाद अर्द्धशतक जड़ा और 76 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा का शिकार बने.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.