भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट का पहला दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. पुजारा ने इस सीरीज अपने सुपर फॉर्म को जारी रखते हुए सीरीज का तीसरा शतक जड़ा. खेल के पहले दिन जब एक छोर से विकेट नियमित अंतराल के बाद लगातार गिरते रहे वहीं पुजारा दूसरे छोर को थामे खड़े रहे .
पुजारा दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 130 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट पर 303 रन है. पुजारा की इस पारी ने क्रिकेट फैंस का दिल तो जीता ही है साथ ही इंटरनेशनल स्तर के बड़े खिलाड़ियों को अपना मुरीद बना लिया है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने उनकी तारीफ में कसीदे गढ़े हैं.
The RESPECT you get as a cricketer for what @cheteshwar1 is doing in TEST CRICKET, is GREATER than any wonderfully skilful T20 innings.
Youngsters - look, learn & listen!— Kevin Pietersen (@KP24) January 3, 2019
पुजारा ने इस पारी में कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. अब वह एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के अपने रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं. इससे पहले उन्होंने 2012-13 की इंग्लैंड सीरीज में 438 रन बनाए थे.
Cheteshwar Pujara has now gone past his previous record of scoring most runs in a Test series - 438 against England in India in 2012/13. #AusvIndia
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 3, 2019
यह पुजारा का 18वं टेस्ट शतक है. सबसे तेज इस नुकाम पर पहुमचने वाले वह भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वह 114वीं पारी मों 18वें शतक पर पहुंचे हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड 124 पारियों के साथ मोहम्मद अजहरुद्दान के नाम था.
Fastest Indians to 18 Test tons: (By innings)
82 - Sunil Gavaskar 99 - Sachin Tendulkar 103 - Virat Kohli 114 - Cheteshwar Pujara* 121 - Mohammad Azharuddin#AUSvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 3, 2019
इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है और उन्होंने सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. उनक आगे बस कप्तान विराट कोहली हैं जिनके नाम चार शतक हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.