live
S M L

India vs Australia Sydney Test: अश्विन की चोट से परेशान है टीम इंडिया

चोट के चलते इस सीरीज में एडिलेड टेस्ट के बाद दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल सके हैं अश्विन, सि़डनी टेस्ट में भी खेलने की गुंजाइश है कम

Updated On: Jan 02, 2019 01:37 PM IST

FP Staff

0
India vs Australia Sydney Test:  अश्विन की चोट से परेशान है टीम इंडिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम इतिहास रचने के कगार पर है. सिडनी टेस्ट में अगर भारत को जीत मिलती है तो टीम इंडिया इस धरती पर पहल बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करेगी.  इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय कैंप चोटों क समस्य़ के जूझ रहा है और उसके सबसे अहम गेंदबाज अर अश्विन का सिडनी टेस्ट में खेलना मुमकिन नजर नहीं आ रहा है.

यह पहली बार नहीं है कि अश्विन चोट के चलते इतने अहम वक्त पर टीम के काम नहीं आ पा रहे हों. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी ऐसा हुआ था और

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार दो विदेशी दौरों पर ‘एक तरह की चोटें’ चिंता का विषय हैं और इस ऑफ स्पिनर को इन्हें ठीक करने पर ध्यान लगाना चाहिए. अश्विन ने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एडिलेड में पहले टेस्ट में 86 ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद मौजूदा सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है.

भारतीय टीम प्रबंधन ने अश्विन को अंतिम 13 में शामिल किया है और आधिकारिक रूप से घोषणा की कि उन पर फैसला गुरूवार को मैच शुरू होने से पहले ही लिया जाएगा. कोहली ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर को एक जैसी ही चोट लग रही है.

कोहली ने कहा, ‘फिजियो और ट्रेनर ने उनसे बात की है कि चोट से उबरने के लिये उन्हें किस चीज की जरूरत है. वह निश्चित रूप से टीम के लिये काफी अहम है. टेस्ट क्रिकेट में वह इस टीम का अहम हिस्सा है और हम उसे शत प्रतिशत फिट देखना चाहते हैं और वो भी लंबे समय तक ताकि वह टेस्ट प्रारूप में हमारे लिये ज्यादा योगदान कर सके.’ कप्तान ने कहा, ‘वह (अश्विन) इस बात से काफी निराश है कि वह समय पर नहीं उबर पा रहे हैं लेकिन पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिये क्या चीज करने की जरूरत है, यह उसे बता दिया गया है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो आप चोट की भविष्यवाणी नहीं कर सकते जब यह लगती है तो आप इस चोट से उबरने के लिए आप जो कर सकते हो, वो करते हो.’

(इनपुट-भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi