live
S M L

IND vs AUS: विकेटों के पीछे ऑस्ट्रेलिया में फिर 'आगे' रहे धोनी, ये यह रिकॉर्ड

जडेजा की गेंद पर धोनी ने 19वीं स्टंपिंग की

Updated On: Jan 15, 2019 12:34 PM IST

FP Staff

0
IND vs AUS: विकेटों के पीछे ऑस्ट्रेलिया में फिर 'आगे' रहे धोनी, ये यह रिकॉर्ड

सिडनी वनडे में भले ही महेन्द्र सिंह धोनी को धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो, लेकिन  एडिलेड में विकेट के पीछे रहते हुए ही बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में आगे रहे. धोनी ने रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब  को स्टंप करके उनकी पारी पर लगाम लगाया. विकेट भले ही जडेजा के खाते में जुड़े हो, लेकिन धोनी के साथ उनकी जुगलबंदी के कारण हैंड्सकॉम्ब  को 20 रन पर ही रोकना संभव हो पाया. जडेजा की गेंद पर धोनी की यह 19वीं स्टंपिंग थी. इससे पहले धोनी के साथ ऐसी जुगलबंदी सिर्फ हरभजन सिंह की ही देखने को मिली थी. भज्जी की गेंदों पर भी धोनी ने 19 स्टंपिंग की थी. जडेजा के अलावा धोनी ने अश्विन की गेंदों पर 15, कुलदीप की गेंदों पर 10 और युवराज की गेंदों पर 9 स्टंपिंग की.

हैंड्सकॉम्ब को स्टंप करते हुए धोनी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वनडे क्रिकेट में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने के मामले में धोनी ने अपने इंग्लैंड टीम के खिलाफ रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दोनों टीमों के खिलाफ धोनी ने 16 16 स्टंपिंग की है, जबकि इसमें श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा 24 स्टंपिंग की, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 स्टंपिंग की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi