Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Australia by 8 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Nathan Lyon | 6 | 6 | 1 | 0 |
जामथा का विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब भाग्यशाली रहा है और इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक जो तीन वनडे मैच खेले गए हैं उन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है.
भारत ने पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला था जो कि वीसीए स्टेडियम में पहला मैच भी था. भारत ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 107 गेंदों पर 124 रन की पारी से यह मैच 99 रन जीता था.पहले वनडे में उम्दा जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी जीत के साथ अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगी जिसमें विश्व कप के दावेदार खिलाड़ियों के पास एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा.
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शनिवार को प्रभावी प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था. यह जीत भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाली थी क्योंकि इससे पहले उसे दो मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार वनडे मैच और खेलने हैं और ऐसे में मेजबान टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए ‘दो उपलब्ध स्थानों’ पर खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेगी जबकि बाकी खिलाड़ियों का चुना जाना लगभग तय है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Mar 5, 2019
कप्तान विराट कोहली के लाजवाब शतक के बाद स्पिनरों ने बीच के ओवरों और तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में कमाल दिखाया. जिससे भारत ने मंगलवार को नागपुर में उतार चढ़ाव से भरे दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया पर आठ रन की रोमांचक जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई. कुलदीप यादव (54 रन देकर तीन) की अगुआई में स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पांच ओवर में 29 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट बचे हुए थे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह (29 रन देकर दो) ने ख्याति के अनुरूप कमाल की गेंदबाजी की. अंतिम ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया जीत से 11 रन दूर था तब विजय शंकर (15 रन देकर दो) ने जिम्मा संभाला और तीन गेंदों पर खतरनाक मार्कस स्टोइनिस (52) सहित दो विकेट लेकर भारत को वनडे में 500वीं जीत दिलाई.
विजय शंकर ने मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेजने के एक गेंद बाद एडम जांपा को बोल्ड कर भारत को आठ रन से जीत दिला दी. एडम जांपा ने दो रन बनाए. नैथन लायन छह रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलियाई पारी तीन गेंद पहले 242 रन पर सिमट गई. भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है
भारत ने मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया को 11 रन की जरूरत है और उसके पांच एक विकेट बचा है. केवल पांच गेंद का खेल बचा है. एडम जांपा आए हैं बल्लेबाजी के लिए
पैट कमिंस आते ही चलते बने. उन्हें जसप्रीत बुमराह की गेंद पर धोनी ने कैच आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट 223 रन पर ही गंवा दिया. यानी समान स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए मेहमान टीम ने
अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नाथन काल्टर नाइल को पवेलियन भेजकर भारत की जीत की उम्मीद बढ़ा दी. नाथन काल्टर नाइल ने चार गेंदों पर चार रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट 123 रन पर गंवा दिया
जब लगने लगा कि ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंच रहा है. कप्तान विराट कोहली ने गेंद कुलदीप यादव को थमा दी. ये उनका आखिरी ओवर है. भारत को उनसे विकेट की दरकार थी, जो पूरी हो गई. तीसरी गेंद पर कुलदीप ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया. एलेक्स कैरी 24 गेंदों पर 22 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट 218 रन पर गंवा दिया. भारत की उम्मीद बढ़ती जा रही है
ऑस्ट्रेलिया ने 42,3 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया. उसे 45 गेंदों पर 51 रन की जरूरत है. भारत को लगातार विकेट निकालने होंगे तभी मैच जीतने की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन मेहमान टीम के पास पूरा मौका है. उसके पास पांच विकेट शेष हैं
ऑस्ट्रेलिया का दुर्भाग्य रहा कि पीटर हैंड्सकॉम्ब एक जोखिम भरा रन लेने के प्रयास में विकेट खो बैठे. रवींद्र जडेजा के एक सीधे थ्रो ने उनका काम तमाम कर दिया. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 48 रन बनाए. उन्होंने 59 गेंदों का सामना कर अपनी पारी में चार चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 171 रन पर गंवाया
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35 ओवर हो चुके हैं. उसके चार विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. पीटर हैंड्सकॉम्ब 36 रन पर खेल रहे हैं जबकि मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस आए हैं. 30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं. पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 रन पर खेल रहे हैं जबकि मार्कस स्टोइनिस तीन रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
क्या बॉल थी. कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को किया बोल्ड. ग्लेन मैक्सवेल बुरी तरह चकमा खा गए और गेंद उनके स्टंप ले उड़ी. ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों की सामना कर केवल चार रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 132 रन पर खोया. कुलदीप ने इससे पहले एरोन फिंच का विकेट झटका था. ये विकेट मैच का रुख बदलने वाला हो सकता है.
भारत को तीसरी सफलता, शॉन मार्श वापस लौटे. जड़ेजा की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे और 16 रन बनाकर वापस लौटे. भारत को लंबे समय बाद इस साझेदारी को तोड़ने का मौका मिला है. भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिए और विकेट हासिल करने होंगे.
23 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम मैच में अब भी वापसी की कोशिश में है. ओपनिंग जोड़ी के जाने के बाद भारत के बाद मौका था कि वह जल्द विकेट हासिल करके वापसी करे लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए हैंड्सकॉब औऱ मार्श के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है
फिंट के बाद ख्वाजा भी वापस लौट गए हैं. ख्वाजा को केदार जाधव ने पवेलियन लौटाया. ख्वाजा गेंद को एक्रोस द लाइन खेलना चाहते थे लेकिन गेंद एज पर लगी और सीधे एक्सट्रा कवर में कप्तान कोहली के हाथों में गई. ख्वाजा 38 रन बनाकर वापस लौटे. क्रीज पर अब दोनों नए बल्लेबाज है भारत के पास अब पकड़ बनाने का अच्छा मौका है
भारत को आखिरकार पहली सफलता हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वह कुलदीप की गेदं पर स्वीप करने की कोशिश में चूक कर बैठे. 53 गेंदों में 37 रन बनाकर वह वापस लौट गए. भारत के लिए यह विकेट बेहद अहम था.
भारतीय टीम अब तक एक भी सफलता हासिल करने में नाकाम रही है. 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं. दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच 70 गेंदों में यह साझेदारी हुई हैं. भारत को यहां जल्द ही विकेट हासिल करके साझेदारी को तोड़ना होगा.
छह ओवर के बाद भारत ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया. रवींद्र जडेजा को लाया गया है. यानी स्पिन पर भरोसा
भारत के 251 रन के लक्ष्य को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए हैं. कप्तान एरोन फिंच 14 रन पर और उस्मान ख्वाजा आठ रन पर खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो वाइड बॉल डाली हैं. लक्ष्य छोटा होने के कारण भारतीय गेंदबाजों को अतिरिक्त रन देने में कंजूसी बरतनी चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा कर रहे हैं पारी की शुरुआत. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे हैं
भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को 48.2 ओवर में 250 रन बनाए. कोहली ने 120 गेंदों पर 116 रन बनाए, उनकी पारी में 10 चौके शामिल हैं. विजय शंकर ने 46 रन का योगदान दिया. पैट कमिंस ने नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए.
जसप्रीत बुमराह के नाथन काल्टर नाइल की गेंद पर बोल्ड होते ही भारतीय पारी सिमट गई. भारत ने 48.2 ओवर में 150 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल सके. मोहम्मद शमी दो रन पर नाबाद रहे
विराट कोहली के बाद भारत ने कुलदीप यादव का विकेट भी गंवा दिया. कुलदीप तीन बनाकर पैट कमिंस पर बोल्ड हो गए. भारत ने नौवां विकेट 249 रन पर गंवा दिया
जब लग कहा था कि भारत बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा तभी विराट कोहली का विकेट खो दिया. कोहली पैट कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मार्कस स्टोइनिस को कैच दे बैठे, कोहली ने 120 गेंदों पर 116 रन बनाए, उनकी पारी में 10 चौके शामिल हैं. भारत का आठवां विकेट 248 रन पर गिरा
रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट गए. भारत का सातवां विकेट 238 रन गिरा. जडेजा 40 गेंदों पर 21 रन बनाए. उनकी पारी में कोई चौका या छक्का शामिल नहीं है
45 ओवर का खेल हो चुका है. भारत ने छह विकेट पर 233 रन बनाए. कोहली 107 और रवींद्र जडेजा 18 रन का योगदान दे चुके हैं
विराट कोहली ने शतक पूरा कर लिया है. वह 107 गेंदों पर इस मुकाम पर पहुंचे. भारतीय कप्तान ने वनडे क्रिकेट में 40वां शतक लगाया. कोहली इस पारी के दौरान बतौर कप्तान 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए.