live
S M L

India vs Australia 2nd ODI : धोनी की बल्लेबाजी ने जीता कप्तान कोहली का दिल!

एडिलेड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है

Updated On: Jan 15, 2019 07:53 PM IST

Bhasha

0
India vs Australia 2nd ODI : धोनी की बल्लेबाजी ने जीता कप्तान कोहली का दिल!

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करने के बाद मंगलवार महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि आज वह अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे.

मैन ऑफ द मैच कोहली (104) की शतकीय पारी के बाद धोनी ने 54 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत से तीन मैचों की सीरीज को भारत 1-1 से बराबर करने में सफल रहा.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें इस टीम का हिस्सा होना चाहिए,. आज एमएस (धोनी) उस अंदाज में दिखे जिसके लिए जाने जाते हैं.वह खेल की स्थिति का आकलन शानदार तरीके से करते हैं। वह मैच को आखिर तक ले जाते हैं, जहां सिर्फ वही जानते है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा हैं. वह अंतिम ओवरों में बड़े शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं.'

कोहली की यह बयन इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले धोनी के टीम इंडिया में मौजूदगी पर सवाल उठते रहे हैं.

कोहली भारतीय टीम को 299 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके लेकिन धोनी और दिनेश कार्तिक (14 गेंद में 25 रन) ने 57 रन की अटूट साझेदारी कर चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi