live
S M L

India vs Australia, 1st Test: करोड़ों भारतीयों के दिल तोड़ने वाला ख्वाजा का यह शानदार कैच, वीडियो देखें...

बाएं हाथ से इस शानदार कैच को लपक कर ख्वाजा ने कप्तान कोहली को महज तीन रन पर पैवेलियन वापस भेज दिया

Updated On: Dec 06, 2018 11:56 AM IST

FP Staff

0
India vs Australia, 1st Test: करोड़ों भारतीयों के दिल तोड़ने वाला ख्वाजा का यह शानदार कैच, वीडियो देखें...

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय पारी लड़खड़ी गई. चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस दिखे लेकिन भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा निराशा जिस बल्लेबाज के आउट होने पर हुई होगी वह कप्तान विराट कोहली. एडिलेड का मैदान कोहली का पसंदीदा मैदान रहा है जहां उनका औसत 98.50 का हैं. कोहली अपने इस फेवरिट मैदान पर आउट तो हुए लेकिन उसमें सबसे बड़ी भूमिका उस्मान ख्वाजा की रही जिन्होंने बेहद शानदार कैच लपक कर कोहली को महज 3 रन के स्कोर पर पैवेलियन वापस भेज दिया.

 

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और मुरली विजय के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान कोहली अच्छे कॉन्फिडेंस में दिख रहे थे. 11वें ओवर में पैट कमिंस की बाहर जाती फुल लेंग्थ डिलीवरी पर कोहली ने ड्राइव लगाने की कोशिश की. कोहली का शॉट हवा में गया और स्लिप में फील्डर्स के साथ साथ गली में खड़े उस्मान ख्वाजा से भी दूर जा रहा था लेकिन ख्वाजा ने अपनी बाईं ओर बेहतरीन डाइव लगाते हुए  एक हाथ से इस कैच को लपक कर अपनी टीम को वह बेशकीमती विकेट दिला दी जिसका असर पूरी सीरीज पर पड़ सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi