live
S M L

India vs Australia, 1st ODI at Sydney: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर

मैच भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 07:50 बजे शुरू होगा

Updated On: Jan 11, 2019 03:28 PM IST

FP Staff

0
India vs Australia, 1st ODI at Sydney: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम की नजर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर टिकी हुई है. सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को सिडनी में खेला है. विराट कोहली की अगुआई में टीम में टेस्ट सीरीज से पहले टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज में बराबरी पर रही  थी. टेस्ट में भारत की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के मिले-जुले प्रदर्शन का अहम योगदान था. लेकिन वनडे में बल्लेबाजों का बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. लेकिन ऐसे में कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी. भारत के पास ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जमी जमाई जोड़ी है, जो किसी भी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ सकती है. हाल ही में अच्छा खेल दिखाने वाले अंबाती रायुडू ने नंबर चार की चिंता को लगभग खत्म कर दिया है. रायुडू इस स्थान पर अपने दावे को और मजबूत करना चाहेंगे. निचले क्रम में केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या से अहम योगदान की दरकार होगी और वे इसमें सक्षम भी लग रहे हैं.

मैच की जगह

मैच सिडनी  के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा
मैच का समय

मैच भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 07:50 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

सोनी पिक्चर नेटवर्क लिमिटेड (एसपीएनआई) पर

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi