ऑस्ट्रेलिया में भारत का बल्लेबाजी क्रम अभी तक कुछ खास नहीं कर पाया. चेतेश्वर पुजारा को अगर छोड़ दिया जाए तो कप्तान सहित लगभग सभी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने, जिनमें भविष्य देखा जा रहा है. अभी तक तो उन्होंने अपनी बल्ले से सभी को निराश ही किया है. पिछले नौ मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. अजीबो गरीब शॉट खेलकर विकेट गंवाने के चक्कर में पिछले कुछ समय से उनकी आलोचना भी हो रही है. इसी बीच उन्होंने फील्डिंग में बल्लेबाजी की कमी को पूरा करने की कोशिश की और विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
Most dismissals by keepers in a Test:
11 - Jack Russell v South Africa, Johannesburg, 1995 11 - AB de Villiers v Pakistan, Johannesburg, 2013 11 - Rishabh Pant v Australia, Adelaide, 2018*#INDvAUS— Umang Pabari (@UPStatsman) December 10, 2018
बल्लेबाजी में भले ही वह सुधार करने में समय लग जाए, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग सुधार दिखने लगा है. पंत ने एडिलेड टेस्ट में कुल 11 कैच लपकर किसी एक मैच में सबसे अधिक कैच लेने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे पंत ने पहली पारी में छह कैच लिए थे. उन्होंने दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क का कैच लेकर इस टेस्ट में अपने कुल कैच की संख्या को 11 पर पहुंचाकर जैक रसेल और एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
जैक रसेल ने 1995 में जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और डिविलियर्स ने 2013 में जोहानसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ 11-11 कैच लपके थे.
वहीं पंत ने इससे पहले 37 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. उन्होंने इस मैच में 11 कैच लपके. जो ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट मैच में मेहमान टीम के विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं. इससे पहले ऐसा 1981 में मेलबर्न में वेस्टइंडीज के डेविड मरे ने किया था. मरे ने नाम 9 कैच का रिकॉर्ड है.
Most catches by Indian keepers in a Test:
10 - W Saha v South Africa, Cape Town, 2018 10 - Rishabh Pant v Australia, Adelaide, 2018* 8 - Nayan Mongia v South Africa, Durban, 1996 8 - Nayan Mongia v Pakistan, Kolkata, 1999 8 - MS Dhoni v Australia, Melbourne, 2014#INDvAUS— Umang Pabari (@UPStatsman) December 10, 2018
वही पंत एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में ऋद्धिमान साहा को पीछे छोड़ दिया है. साहा ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 10 कैच लिए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.