live
S M L

IND vs AUS: राहुल ने की गावस्‍कर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

पर्थ टेस्‍ट के चौथे दिन केएल राहुल अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे कि स्‍टार्क के बोल्‍ड कर दिया

Updated On: Dec 17, 2018 04:29 PM IST

FP Staff

0
IND vs AUS: राहुल ने की गावस्‍कर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

लगातार खराब फॉर्म से चल रहे केएल राहुल का बल्‍ला सोमवार को भी नहीं चला. दूसरी पारी की चौथी गेंद पर ही वह डक हो गए. मिचेल स्‍टार्क में उन्‍हें बोल्‍ड किया. चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी राहुल संघर्ष कर रहे थे. दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन जैसे ही वह डक हुए, उन्‍होंने न चाहते हुए भी सुनील गावस्‍कर के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

पिछले 11 टेस्‍ट पारियों में केएल राहुल सात बार बोल्‍ड हुए. दूसरी पारी में बोल्‍ड होत ही उन्‍होंने गावस्‍कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. एक टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में सबसे ज्‍यादा बार बोल्‍ड होने के मामले में राहुल ने गावस्‍कर की बराबरी की. दोनों 3 बार एक टेस्‍ट की दोनों पारियों में बोल्‍ड हुए. जहां गावस्‍कर के साथ 125 टेस्‍ट मैच में ऐसा हुआ था. वहीं राहुल सिर्फ 33 मैचों में ही उनके बराबर आ गए. पर्थ टेस्‍ट की पहली पारी में राहुल को हेजलवुड ने बोल्‍ड किया था. इस पारी के बाद राहुल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम पर्थ टेस्‍ट में मुश्किल में दिख रही है. मेजबान की 326 रन की पहली पारी के जवाब में भारत पहली पारी में 283 रन ही बना सका था. पहली पारी मे बढ़त के बाद मेजबान ने दूसरी पारी में 243 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 243 रन का लक्ष्‍य रखा. जहां टीम की हालात बुरी है. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने 112 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi