लगातार खराब फॉर्म से चल रहे केएल राहुल का बल्ला सोमवार को भी नहीं चला. दूसरी पारी की चौथी गेंद पर ही वह डक हो गए. मिचेल स्टार्क में उन्हें बोल्ड किया. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी राहुल संघर्ष कर रहे थे. दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जैसे ही वह डक हुए, उन्होंने न चाहते हुए भी सुनील गावस्कर के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
Indian openers dismissed 'Bowled' most times in both the innings of a Test:
3 - Sunil Gavaskar in 125 Tests 3 - KL Rahul in 33 Tests*#AUSvIND— Umang Pabari (@UPStatsman) December 17, 2018
पिछले 11 टेस्ट पारियों में केएल राहुल सात बार बोल्ड हुए. दूसरी पारी में बोल्ड होत ही उन्होंने गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने के मामले में राहुल ने गावस्कर की बराबरी की. दोनों 3 बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में बोल्ड हुए. जहां गावस्कर के साथ 125 टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था. वहीं राहुल सिर्फ 33 मैचों में ही उनके बराबर आ गए. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में राहुल को हेजलवुड ने बोल्ड किया था. इस पारी के बाद राहुल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
KL Rahul: My job is to see off the new ball. New Ball: My job is to see off KL Rahul.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) December 17, 2018
Thank You KL Rahul for Promoting #Zero
— #ZERO Fan (@NextToSRK) December 17, 2018
Meanwhile, Virat Kohli enjoying Tea Break with KL Rahul in the dressing room. #INDvAUS #AUSvIND pic.twitter.com/0NYUIR4Bl5
— Sir Jadeja (@SirJadeja) December 17, 2018
सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में मुश्किल में दिख रही है. मेजबान की 326 रन की पहली पारी के जवाब में भारत पहली पारी में 283 रन ही बना सका था. पहली पारी मे बढ़त के बाद मेजबान ने दूसरी पारी में 243 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 243 रन का लक्ष्य रखा. जहां टीम की हालात बुरी है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 112 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.