103 / 10 | Overs38.4 | R/R2.66 | Fours14 | Sixes1 | Extras5 |
Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Afghanistan by an innings and 262 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Hashmatullah Shahidi | 36 | 88 | 6 | 0 |
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम गुरुवार को सुबह जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो आंकड़ों के लिहाज से तो यह दुनिया नंबर की टेस्ट टीम अपने टेस्ट इतिहास का आगाज कर रही टीम के बीच मुकाबले का टॉस था. लेकिन क्रिकेट की महाशक्ति यानी भारत को खिलाफ एक ऐसी टीम चुनौती देने उतर रही थी जिसके क्रिकेट खेलना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी दास्तान है.
अफगानिस्तान की टीम के हर खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट का खिलाड़ी बनना कितनी बड़ी बात है इसका झलक मुकाबले की पहली ही गेंद पर तब दिखाई दी जब उसके तेज गेंदबाज यामीन अहमदजई ने अपने देश के टेस्ट इतिहास की शुरुआत करने के लिए दौड़ने शरू किया. नर्वसनेस में अहमदजई के कदम थोड़े भटके तो उन्हें ओवर स्टेपिंग की वजह से नो बॉल की आशंका के चलते दोबारा रन अप पर जाने का फैसला किया. जाहिर है अहमदजई अपने देश के टेस्ट इतिहास का आगाज नो बॉल से नहीं करना चाहते थे.
पहले दो सेशन में रहा भारत का जलवा
बहरहाल मुकाबले की शुरुआत में भारत के सलामी बल्लबाजों शिखर धवन और मुरली विजय ने जब विकट के चारों ओर धुंधाधार शॉट लगाकर स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाना शुरू किया तो लगा कि राशिद खान समेत अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों को अब टी20 और टेस्ट मैच के बीच का फर्क समझ आ रहा होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 15, 2018
और इसी के साथ भारत ने अफगानिस्तान को उसके पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रन से मात दे दी है.
जडेजा की गेंद को मुजीब उठा कर मारना चाहते थे लकिन शॉट ठीक से कनेक्ट नहीं हो सका. उमेश यादव ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. 3 रन बनाकर मुजीब 9वें विकेट के तौर पर आउट हुए. अब क्रीज पर आए हैं वफादार. भारत को जीत के लिए बस एक विकेट की दरकार है.
और ये विकेट गिर गया..
खेल के लिहाज से देखा जाए तो आज के दिन 5.30 बजे तक खेल हो सकता है और अगर तब तक 9 विकेट गिर जाती हैं तो फिर खेल को 6 बजे तक खींचा जा सकता है. यानी अगर अफगानिस्तान की टीम इस मैच को तीसरे दिन तक खींचना चाहती है तो फिर उसे 5.30 तक विकेट गिरने से बचाना होगा.
अफगानिस्तान के लिहाज से अगर देखा जाए तो दूसरी पारी में अगर यह टीम 100 रन का स्कोर पार करती ह तो फिर यह भी उसके लिए सम्मान बचाने वाली बात होगी. बहरहाल 100 से यह टीम अब 8 रन दूर है. गेंद इशांत शर्मा के हाथ में है और क्रीज पर हैं हसमतुल्लाह शाहिदी.
इशांत शर्मा को मोर्चे पर लगाना कारगर साबित हुआ. अहमदजई महज 1 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत को आठवीं कामयाबी मिली. अब अफगानिस्तान और उसकी हार के बीच बस दो विकेट का फासला है,.
एक और विकेट गिरा..
अफगानिस्तान की टीम अबह भी 280 रन पीछे है. कप्तान रहाणे ने इशांत शर्मा को फिर से गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया है जाहिर है रहाणे की कोशिश आज ही मैच खत्म करने की है जबकि अफगान खिलाड़ी किसी भी सूरत में अपने पहले टेस्ट को तीसरे दिन तक खींचना और हार का मार्जिन को कम रखना चाहते हैं.
रवींद्र जडेजा के नाम तीसरी कामयाबी. राशिद खान 9 गेंदों पर 12 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड हो गए. इसी क सात अब जीत से भारतीय टीम बस तीन विकंट दूर रह गई हैं. आज के दिन कुल 21 विकट गिरे हैं जो भारत की धरती पर एक रिकॉर्ड है.
और भारत को सातवीं कामयाबी मिली..
जजाई रवींद्र जडेजा की गेंद पर पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके स्टंप पर जा टकराई. भारत को छठी कामयबी मिली और जजाई एक रन पर पैवेलियन वापस लौटे. आजके दिन के खेल में अब तक 20 विकेट गिर चुके हैं.
भारत को एक और विकेट मिला..
आखिरकार रवींद्र जडेजा की गेंद पर कप्तान स्टैनिकजई का धीरज टूटा और उन्होंने कैच उछाल दिया दिसे लपकने में शिखर धवन ने कोई गलती नही की. 58 गेदों पर 25 रन बनाकर स्टैनिकजई छठे विकट के तौर पर आउट हुए. आज के दिन के खेल में 19 विकेट गिर चुके हैं. भारत में एक दिन में 20 विकेट गिरने का रिकॉर्ड है. यह रिकॉर्ड आज खतरे में दिख रहा है.
और यह विकेट..
पांचवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 93 गेंदों पर 37 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. दूसरे दिन के खेल में अभी भी 20 ओवर बचे हुए हैं . देखना होगा कि कप्तान स्टैनिकजई और शाहिदी मिलकर हार को कितनी देर तक टाल पाते हैं.
उमेश यादव की गेंद को कप्तान स्टैनिकजई ने डीप मिडविकेट में सीमारेखा के बाहर भेजकर दूसरी पारी में अपनी टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया है.
अचानक बॉल की शेप खराब होने के कारण उसे बदल दिय गया है. और अब भारत ने उमेश यादव को फिर गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया है. उमेश इस पारी में तीन विकेट झटक चुके हैं.
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद खेल सफर से शुरू हो गया है. भारत को अब अफगानिस्तान को उसे पहले टेस्ट में मात देने के लिए 6 विकेट्स की दरकार है. सवाल यह है कि क्या अफगानिस्तान की टीम इस हीर को तीसरे दिन तक टाल पाएगी या फिर दो ही दिन में अफगानिस्तान के पहले टेस्ट का समापन हो जाएगा. 12 रन पर खेले रहे कप्तान असगर स्टैनिकजई इस सवाल का ़जवाब खोजने की जद्दोजहद में लगे हैं.
तज गेदंबाजों के सामने बड़े धीरज के साथ बल्लेबाजी कर रहे अफगानिस्तान के कप्तान स्टैनिकजई ने अश्विन के आते ही अपने तेवर दिखाना ुरू कर दिया है. लॉन्गऑन पर जोरदार छक्का जड़कर उन्होने अपने स्कोर को दो अंकों में पहुंचा दिया है. हालांकि उनकी टीम की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.
एक और विकट गिरा. इशांत शर्मा की गेंद पर रहमत शाह फ्लिक लगाना चाहते थे शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े कप्तान रहाणे ने शानदार कैच पकड़कर चार रन की उनकी पारी का अंत किया. भारत को चौथी कामयाबी मिली.
मोहम्मद नबी के खिलाफ उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा की अपील को अंपायर ने नकार दिया था . भारत ने रिव्यू लिया जिसका फैसला उमेश यादव के पक्ष में आया और पहली पारी में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नबी पैवेलियन वापस लौट गए. भारत को तीसरी कामयाबी मिली.
एक और विकेट गिरा