भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय महिला टीम ने आइसीसी वुमेंस चैंपियनशिप वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को किम्बर्ले में सोमवार को 88 रनों से मात दी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मैन ऑफ द मैच स्मृति मंधाना के 84 और कप्तान मिताली राज के 45 रन के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाने के बाद झूलन गोस्वामी के चार विकेट के बदौलत साउथ अफ्रीका की पारी को 43.2 ओवर में 125 रन पर समेट दिया.
सलामी बल्लेबाज स्मृति ने पूनम राउत (19) के साथ पहले विकेट के लिए 55 और फिर मिताली के साथ दूसरे विकेट पर 99 रन की साझेदारी की. 36वें ओवर में स्मृति के आउट होने के बाद टीम अंतिम 14.3 ओवर में महज 59 रन ही जोड़ सकी. साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंग खाका और मरिजन्ने काप को दो-दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजों पर शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों ने शिकांजा कस दिया. कप्तान डि वैन निकर्क (41) के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सकी. मरिजन्ने काप ने 23 रनों की पारी खेली. सुन लुस 21 रनों पर नाबाद लौटीं. मेजबान टीम की सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकीं.
झूलन गोस्वामी ने 9.2 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके. शिखा पांडे ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि दीप्ति शर्मा को दो और पूनम यादव को एक सफलता मिली.
ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे जारी हो सकता है
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी