live
S M L

सीसीआई सचिव ने कहा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से ना खेले भारत

सुरेश ने कहा कि हमारे सैन्य और CRPF जवानों के खिलाफ होने वाली आतंकी घटनाओं की हम निंदा करते हैं

Updated On: Feb 17, 2019 09:00 PM IST

FP Staff

0
सीसीआई सचिव ने कहा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से ना खेले भारत

पुलवामा हमले के बाद देश भर में गम और गुस्से का माहौल है. पुलवामा के फिदायीन हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसी हमले के विरोध में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के सचिव सुरेश बाफना ने कहा है कि भारत को आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सुरेश ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सामने आकर कश्मीर में हुए हमले पर कुछ नहीं बोल रहे ऐसे में यह दिखाता है कोई न कोई गड़बड़ी है

सुरेश ने कहा कि हमारे सैन्य और CRPF जवानों के खिलाफ होने वाली आतंकी घटनाओं की हम निंदा करते हैं. CCI एक खेल संस्था है लेकिन हर खेल के पहले देश आता है. इमरान खान को जवाब देना चाहिए. वह प्रधानमंत्री हैं और अगर उनका यह मानना है कि इस हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है तो वह सामने क्यों नहीं आ रहे हैं. उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए. लोगों को सच जानना चाहिए. वह सामने नहीं आ रहे हैं ऐसे में इसका मतलब यह है कि कोई न कोई गड़ब़ड़ी है.'

मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने हमले का विरोध करने के लिए पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीरें हटा दी हैं. सुरेश ने कहा कि हमने हमले के अगले ही दिन मीटिंग बुलाई और फैसला किया गया कि तस्वीर को ढ़क दिया जाये. हम जल्द ही यह फैसला करेंगे कि तस्वीर कैसे हटाई जाये.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi